NFT क्या है और कैसे
काम करता है क्यूँ निवेशको को इसमें खास रूचि
NFT एक कंप्यूटर जनरेटेड विडियो है,इसे NFT यानि
नॉन-फंजिबल टोकन कहा
जाता है
यह एक क्रिप्टोग्राफिक टोकन है जो किसी
यूनिक चीज़ को दर्शाता है.
NFT यूनिक टोकंस होते हैं.यूँ कहा
जाए के यह डिजिटल एसेट्स होते हैं जो
वैल्यू को जेनरेट करते हैं
NFT को विनिमय नही किया जा सकता है.
क्यूंकि यह यूनिक आर्ट पीस होते हैं.
NFT का काफी बड़ा मार्केट
डिजिटल गेमिंग का है
NFT को स्टैंडर्ट और ट्रेडिशनल
एक्सचेंजज
में ट्रेड नही किया जा सकता
इन्हें डिजिटल मार्केटप्लेस
में खरीदा या बेचा जा
सकता है.
सलमान खान Bollycoin के साथ मिलकर अपना NFT कलेक्शन
ला रहे हैं
एक्सपर्ट की माने तो भारत में nft का
कांसेप्ट एक दम नया है