आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार कार्ड

बगैर आधार संख्या के भी ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं.  

सबसे पहले 

https://myaadhar.uidai.gov.in/retrive-eid-uid पर जाएं.

अपना नाम, मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालकर सेंड ओटीपी दबाएँ.

आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा इसे वेबसाइट में डालकर वेरीफाई करें.

आपके फ़ोन पर 28 अंको का आधार इनरोलमेंट आएगा.

इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ई-आधार वाले पेज पर डालें.

फ़ोन या लैपटॉप में ई-आधार का पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा.

इसे खोलने के लिए आपको 8 अंको का पासवर्ड डालना होगा.  

पासवर्ड में आपके नाम के शुरुआती 4 अक्षर (कैपिटल) और जन्म वर्ष डालें.