दोस्तों आज हम आपको small business ideas in hindi कम लागत का बिज़नेस बताएंगे जो आप आसानी से कर सकते हैं और कम लागत मे अच्छा बिज़नेस कर सकते हैं।
small business ideas in hindi कम लागत क बिज़नेस
Grocery Shop (किराना की दुकान) हम जब भी कोई नया बिज़नेस करने की सोचते हैं तो सबसे पहले (कम लागत का बिज़नेस) के बारे में सोंचते हैं और किराना शॉप कम लागत का बिज़नेस का हिस्सा है
Stationery Shop-आप स्टेशनरी शॉप को किसी भी स्कूल,कॉलेज के पास खोल सकते हैं। ये एक ऐसा business है जो कभी भी बंद नहीं होगा
ब्रेकफास्ट ज्वाइंट-जीवन की तीन बुनियादी आवश्यकताओं में से एक खानपान, व्यवसाय के लिए एक बेहतर विकल्प है।