शार्क टैंक इंडिया क्या है?

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने ‘शार्क टैंक इंडिया’ नाम के एक शो की शुरुआत की। इस शो का उद्देश्य है उभरते Enterpreneur’s के सपनों को बल देना ताकि वो आसमान में छलांग लगा सकें

शार्क्स  क्या है?  वो क्या करते हैं?

शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में कुल 7 शार्क्स हैं और सभी ने बिजनेस के क्षेत्र में मेहनत और रचनात्मकता से अपनी अलग पहचान बनाई है। 

1. अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर भारतपे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक हैं. BharatPe एक फिनटेक कंपनी है जो भारत में छोटे व्यापारियों और किराना स्टोर मालिकों को सेवा  प्रदान करती है

instagram : ashneer.grover

2. अमन गुप्ता

अमन गुप्ता एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी boAt के सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग अधिकारी हैं. कंपनी को 2016 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने लॉन्च किया  था. 

instagram : boatxaman

3. अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ हैं, और 25 वर्षों से पीपल ग्रुप से जुड़े हैं. Shaadi.com एक ऑनलाइन शादी की साइट है, जिसे 1997 में लॉन्च किया गया था.

instagram : agmittal

4. ग़ज़ल अलघ

ग़ज़ल अलघ MamaEarth के सह-संस्थापक और मुख्य इनोवेशन ऑफिसर हैं. गज़ल ने 2016 में कंपनी की स्थापना की थी और यह प्राकृतिक रूप से शरीर की देखभाल, और शिशु देखभाल उत्पादों को बेचती है.

instagram : ghazalalagh 

5. नमिता थापर

नमिता थापर भारत फार्मेसी उद्योग की एक सफल व्यवसायी हैं। वह इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की सीईओ और संस्थापक हैं। नमिता थापर एमबीए की पढ़ाई की है।

instagram : namitathapar

6. पीयूष बंसल

Fill in some text

पीयूष बंसल लेंसकार्ट (Lenskart) के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. लेंसकार्ट, एक आईवियर विक्रेता कंपनी है,इसके देश के 70 शहरों में स्टोर हैं. 

instagram : sharktank.india

7. विनीता सिंह

विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ और सह-संस्थापक हैं. वह जुलाई 2015 से कंपनी से जुड़ी हुई हैं और कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर इसकी स्थापना की थी. 

instagram : vineetasng