रॉयल एनफील्ड की नई धांसू मोटरसाइकिल Royal Enfield Scram 411 आज लॉन्च हो गई. इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में 2.03 लाख से लेकर 2.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की रेंज में लॉन्च किया गया है.
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक एडीवी क्रॉसओवर है, जो एडवेंचर बाइक्स और स्क्रैम्बलर्स को जोड़ती है. इंजन और प्लेटफॉर्म के मामले में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 की तुलना काफी हद तक हिमालयन के साथ की जा सकती है.
Royal Enfield Scram 411 को कई आकर्षक रंगों में पेश किया गया है. इनमें व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्प्रिट, ब्लेजिंग ब्लैक, स्काईलाइन ब्ल्यू समेत 7 कलर शामिल हैं. इसे स्क्रैम्बलर और एडवेंचर बाइक्स को जोड़कर बनाया गया है.
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 (RE Scram 411) मोटरसाइकिल में लंबी विंडस्क्रीन अप फ्रंट, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक, छोटे पहिये, कम सस्पेंशन ट्रैवल, सिंगल सीट और रियर पिलर ग्रैब हैंडल का प्रयोग किया गया है.
स्क्रैम 411 बाइक में 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील दिया हुआ है. कंपनी का कहना है कि स्क्रैम का यह मोड सांप और सीढ़ी के खेल को नेविगेट करने जैसा है. इसका डिजाइन लंबी सवारी के लिए आरामदायक सफर का याद दिलाएगा.
Royal Enfield Scram 411 में 411 सीसी का इंजन लगाया गया है. जिसका कंप्रेशन रेश्यो (COMPRESSION RATIO) 9.5:1 है. इंजन की अधिकत पावर 6500RPM पर 24.3BHP(17.88KW) है. यह गाड़ी इलेक्ट्रिक स्टार्ट है. बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है.
स्क्रैम 411 के पॉवर कि बात करें तो, इसमें हिमालयन जैसी 411सीसी, सिंगल सिलेंडर, फोर स्ट्रोक, एयर कुल्ड एसओएचसी, फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है जो 24.3 बीएचपी की पॉवर और 32 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है.