बैंक अकाउंट से ये चीजें रखें कनेक्ट
अगर आपके अकाउंट से कोई संदिग्ध या आपकी जानकारी के अलावा ट्रांजैक्शन हो जाता है तो इसकी जानकारी अपने बैंक को तत्काल तुरंत दें.
अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी जैसे- पिन, पासवर्ड, ओटीपी या सीवीवी नंबर किसी से भी (बैंक स्टाफ से भी ) शेयर नहीं करें. बैंक कभी आपसे ये जानकारी नहीं मांगता है. (RBI)