नया बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है 10 लाख रूपए

बिज़नेस के लिए मिलेगी  आर्थिक मदद 

Coronavirus की वजह से देश में कई लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ है। अगर आपको अपने बिज़नेस क के लिए आर्थिक मदद चाहिए तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। 

सरकार करेगी आपकी सहायता

अगर आप नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो सरकार आपकी मदद करेगी।आप इसके लिए सरकार से पैसे ले सकते हैं। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना  

लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए सरकार PM Mudra Yojna चला रही है, जो सबसे सफल सरकारी योजनाओं में से एक है ।  

कितना मिलेगा लोन ?

Pradhan Mantri Mudra Yojna से आप 10 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। 

योजना के तीन वर्ग 

प्रधानमंत्री योजना के तीन वर्ग हैं- शिशु,किशोर,और तरुण। इन केटेगरी के हिसाब से ही सरकार लोन  देती है।

शिशु और किशोर के तहत इतना मिलेगा लोन 

शिशु के तहत 50 हज़ार रूपए और किशोर के तहत 50 हज़ार से 5 लाख रूपए तक का लोन मुहय्या कराया जाता है।  

तरुण के तहत मिलेगा सबसे ज्यादा लोन 

तरुण केटेगरी के तहत आपको सबसे ज्यादा लोन मिलता है। इसमें लाभार्थी को पांच लाख से 10 लाख रूपए तक का लोन मिलता है।  

कितना लगेगा ब्याज?

Pradhan Mantri Mudra Yojna Interest Rate काफी कम होता है। हालांकि इसकी ब्याज दर निश्चित नहीं है।   

कैसे तय होती है ब्याज दर?

कारोबार की प्रक्रति और उससे जुड़े रिस्क के आधार पर इसका ब्याज तय किया जाता है। 

ऐसे करें आवेदन

मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्रा लोन लगभग सभी सरकारी और निजी बैंक व अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थान देते हैं.

जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक से मुद्रा लोन का फार्म डाउनलोड किया जा सकता है. फिर इसे भरकर बैंक में जमा कराना होता है.

नया कारोबार शुरू करने के लिए मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे.

अगर मौजूदा व्‍यवसाय है और उसके लिए लोन लेना है तो बैंक आपसे उस संबंध में ओर जानकारी भी मांग सकता है.