एक करोड़ रूपए जमा करने हैं ? यह रहा सबसे बेहतरीन तरीका

यह सरकारी योजना कमाल की है 

अगर आप भी Fianancial Planning करने की सोच रहे हैं और एक करोड़ रूपए जमा करना चाहते हैं तो यह तरीका सबसे बेस्ट रहेगा 

करोड़पति बनना चाहते हैं तो यहाँ करें निवेश 

सरकार के द्वारा दी गयी PPF स्कीम से आप बहुत आसानी से करोडपति बन सकते हैं

फायदा

Public provident fund में आपको सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है 

पीपीएफ से मिलता है टैक्स फ्री रिटर्न 

भारत में उपलब्द सभी निवेश स्कीम में से PPF सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है जानते हैं एक करोड़ जमा करने के लिए क्या करना होगा 

एक करोड़ रूपए कैसे जमा होंगे?

PPF calculator पीपीएफ अकाउंट में 20 साल के लिए 1.5 लाख रूपए प्रति वर्ष का निवेश करने से लगभग 66 लाख रूपए का कोष मिलेगा 

यह तरीका अजमा कर

यह तरीका अजमा कर अगले 5 साल के लिए 1.5 लाख रूपए प्रति वर्ष निवेश करने से 25 साल में आपका पीपीएफ बैलेंस 1 करोड़ रूपए तक पहुच जायेगा 

नियम यह है 

योजना के तहत अनिवार्य परिपाक्कता अवधि 15 साल है इसे 5 साल के ब्लॉक में विस्तार किया जा सकता है

कितना न्यूनतम निवेश 

PPF में आपको कम से कम 500 रूपए निवेश करना होता है 

डिस्क्लेमर 

SABKUSTAD किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं देता है निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें