PM जीवन ज्योति बीमा योजना : अब 436 रूपए में मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का सालाना प्रीमियम 1 जून से बढ गया है .
अब इसके लिए सालाना 330 रूपए की जगह 436 रूपए चुकाने होंगे.
लाभार्थी की मृत्यु पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रूपए मिलते है.
पॉलिसी किसी भी तारीख खरीदी गई हो,पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा.
रिस्क कवर स्कीम में एनरोल करवाने के 45 दिन बाद से मिलना शुरू होता है .
यह योजना LIC के साथ ही दूसरी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के ज़रिए चलाई जाती है .
व्यक्ति अपने बैंक में जाकर भी जानकारी ले सकता है . कई बैंकों का इंश्योरेंस
कंपनियों के साथ टाईअप है .
क्लेम के लिए नॉमिनी को उस इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में डेथ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा,जहाँ से इंश्योरेंस लिया गया था.
इंश्योरेंस कंपनियां या बैंक कागजों की जांच के बाद अमाउंट जारी करते हैं .