भारत में साल 2002 में 1 लीटर पेट्रोल की क़ीमत 27 रुपये के क़रीब थी, लेकिन 20 साल बाद इसकी क़ीमत बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है
भारत में साल 2002 में 1 किलो चीनी की क़ीमत 8 रुपये से लेकर 15 रुपये के बीच थी. जबकि 20 साल बाद 2022 में चीनी 40 रुपये से लेकर 90 रुपये प्रति किलो बिक रही रही.
भारत में साल 2002 में 1 लीटर डीज़ल की क़ीमत 17 रुपये के क़रीब थी, लेकिन 20 साल बाद इसकी क़ीमत बढ़कर 99 रुपये प्रति लीटर के क़रीब पहुंच गई है.
भारत में साल 2002 में रसोई गैस (LPG Cylinder) की क़ीमत 240 रुपये के क़रीब थी, लेकिन 20 साल बाद इसकी क़ीमत बढ़कर प्रति सिलेंडर 900 रुपये के क़रीब पहुंच गई है.
भारत में साल 2002 में 1 लीटर केरोसिन की क़ीमत 9 रुपये के क़रीब थी, लेकिन 20 साल बाद इसकी क़ीमत बढ़कर 40 रुपये प्रति लीटर के क़रीब पहुंच गई है.
प्याज़ को किचन का 'किंग' भी कहा जाता है आज से 20 साल पहले प्याज़ की क़ीमत 10 रुपये प्रति किलो हुआ करती थी. लेकिन आज 1 किलो प्याज़ 60 रुपये में बिक रहा है.