इस पेड़ की खेती कर बन सकते हैं करोड़पति

मालाबार नीम की लकड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री की पसंदीदा लकड़ी है.

केरल आंद्र प्रदेश व कर्नाटक के किसान इसे बड़े पैमाने पर उगा रहे हैं.

4 एकड़ के खेत में 5000 मालाबार नीम के पेड़ लगा सकते हैं

इसे पानी की आधिक आवशकता नहीं होती है और इसे किसी भी मिट्टी में लगाया जा सकता है.

इसकी लकड़ी 500 रूपए क्विंटल बिकती है और हर पेड़ का वज़न करीब 1.5 टन होता है.

हर पेड़ से आप 6 - 7 हज़ार रूपए की कमाई कर सकते हो

इस तरह 5,000 पेड़ो से आप करीब 50 लाख रूपए कमा सकते हैं

अगर आप और अधिक पेड़ लगाते है तो आपकी कमाई और बढ जाएगी.

इस पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में 8 साल लगते हैं.