आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक करने का प्रोसेस
आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक के लिए उस बैंक में जाएं जहाँ आपको खाता लिंक कराना है.
बैंक में आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी भी लेकर जाएं.
यहाँ आपको दोनों को लिंक करने के लिए एक फॉर्म फिल करना होगा.
बैंक आपके आधार कार्ड और जनधन खाते को लिंक कर देगा.
मोबाइल एसएमएस के जरिए भी लिंक कर सकते हैं.
इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजें.
UIDआधार नंबर, अकाउंट नंबर लिखकर 565676 नंबर पर सेंड कर दें.
इसके बाद आपका आधार और जनधन खाता लिंक ओ जाएगा.
बैंक एटीएम से भी दोनों को लिंक कर सकते हैं