कहां-कहां यूज़ हो रहा है आपका आधार कार्ड, दो मिनट में करें चेक
आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि Aadhar card कहाँ इस्तेमाल
हुआ है
आधार का प्रबंधन करने वाली संस्था UIDAI ने ऐसा प्रावधान तैयार किया है, जिससे आधार का इस्तेमाल कहां हुआ, यह पता लगाया
जा सकता है.
सबसे पहले UIDAI कि आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाएँ.
अब Adhar Authentication History पर क्लिक करें
अब आप अपना आधार नंबर और
सिक्यॉरिटी कोड भरिए.
इसके बाद 'Generate OTP' पर क्लिक करना होगा
ओटीपी डालने के बाद सूचना की
अवधि और ट्रांजैक्शंस की संख्या
बतानी होगी.
चुनी गई अवधि में ऑथेंटिकेशन अनुरोध की
तारीख,समय और प्रकार पता चल
जाएगा.
दुरूपयोग होने पर आप तुरंत टोल फ्री नंबर- 1947 पर संपर्क कर सकते हैं.