अपने बैंक बैलेंस को कैसे रखें  सेफ?

बढ रहे हैं बैंक फ्रॉड के मामले 

आजकल बैंक फ्रॉड के मामले बढते ही जा रहे हैं। सरकार और बैंकों के कड़े नियमों के बावजूद ठगी हो जाती है। 

बैंक फ्रॉड टिप्स 

ग्राहकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार और बैंक फ्रॉड से बचने के लिए समय-समय पर अलर्ट भी जारी करते रहते हैं ।  

सिर्फ अपने पास रखें ओटीपी

डिजिटल बैंकिंग या अन्य ज़रूरी काम के लिए आपके मोबाइल पे एक ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड आता है । इस ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करें ।    

रखें मज़बूत पासवर्ड

ज्यादातर लोग पेमेंट  ऐप्स के लिए साधारण पासवर्ड जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपको  बचना चाहिए। अपने पासवर्ड को हमेशा मज़बूत बनाएं।   

कैसा होना चाहिए पासवर्ड 

बात चाहे नेटबैंकिंग की हो, या बैंक की किसी अन्य सुविधा की,आपको अपने पासवर्ड में हमेशा अक्षर, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए ।  

आधिकारिक ऐप का करें इस्तेमाल

मौजूदा समय में कई फर्जी ऐप्प मौजूद हैं।इसलिए फ्रॉड से बचने के लिए सिर्फ बैंकों की आधिकारिक ऐप्प के माध्यम से ही लॉग इन करें।      

सिक्योर Wifi 

मेट्रो,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जैसी जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा होती है । कई लोग इस कनेक्शन से ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लेते हैं । ऐसा करने से बचें ।   

किसी ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें

अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें ।  इससे मिनटों में ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।  

दर्ज करें शिकायत

अगर आपके साथ भी फ्रॉड होता है तो आप cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं ।  इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।