इस फाइनेंसियल ईयर में इन्वेस्टमेंट प्लानिंग में किन बातों का ध्यान रखें?

जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू करें, जल्दी शुरुआत से टैक्स भी बचेगा और फाइनेंसियल गोल भी पूरा होगा.

निवेश में फायदे के लिए रिस्क लेना भी ज़रूरी

ELSS जैसे निवेश ऑप्शन रिस्क ज्यादा लेकिन रिटर्न भी अधिक.

अभी निवेश करने पर टैक्स सेविंग्स के साथ  रिटर्न भी मिलता है.

साल के अंत में ही टैक्स बचाने के लिए निवेश के विकल्प तलाशना भूल जायिए.

टैक्स बचत की प्लानिंग वित्त वर्ष की शुरुआत में ही करें.

इन्वेस्टमेंट का मकसद सिर्फ टैक्स बचाना नहीं होना चाहिए.

बीमा और निवेश को एकसाथ जोड़ना गलत एप्रोच.

निवेश में सिर्फ टैक्स लाभ देखने के बजाए रिटर्न, लिक्विडिटी और जोखिम की तुलना करनी चाहिए.