पासपोर्ट में कैसे जोड़ें अपने जीवन साथी का नाम ?
पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं और खुद को रजिस्टर्ड करें.
अपनी लॉग इन आईडी व पासवर्ड के साथ वेबसाइट में प्रवेश करें.
अप्लाई फॉर ए फ्रेश पासपोर्ट/री-इशू वाले लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी और दस्तावेज़ जमा करें.
दस्तावेज़ में मौजूदा पासपोर्ट के पहले और लास्ट पेज की कॉपी,ऑब्जर्वेशन पेज,ECR Non-ECR पेज व कुछ केस में वैलिडिटी पेज देना होगा.
भुगतान करें और अपॉइंटमेंट
शिड्यूल करें.
शिड्यूल डेट पर नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं.
यहाँ दस्तावेजों की जांच
की जाएगी.
कार्यवाही पूरी होने के बाद आपको अपडेटेड पासपोर्ट मिल जायेगा.