भारत की हरनाज़ संधू के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए कौन हैं ये

iinstagram : missuniverse

भारत की हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल और ताज अपने नाम कर लिया है.

instagram : harnaazsandhu_03

हरनाज़ संधू ने 21 साल की उम्र में ये खिताब हासिल किया है.

instagram : harnaazsandhu_03

कौन हैं हरनाज़ संधू? हरनाज़ संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं और वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं.

instagram : harnaazsandhu_03

2017 में आईं चर्चा में हरनाज चर्चित हुई, जब 2017 में उन्होंने (Miss Chandigarh) का टाइटल जीता. 2018 में  (Miss Max Emerging Star India) का टाइटल जीता.

instagram : harnaazsandhu_03

पंजाबी फिल्मों में कर चुकी हैं काम हरनाज़ संधू दो पंजाबी फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनय किया है,'Yaara Diyan Poo Baran, दूसरी 'Bai Ji Kuttange 

instagram : harnaazsandhu_03

21 सालों बाद भारत लौटा क्राउन हरनाज़ संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन  और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है.

instagram : missuniverse

हरनाज़ संधू official instagram id

instagram : harnaazsandhu_03