BOB ग्राहक यूँ चुटकी में पा सकते हैं पर्सनल लोन

image : bobworld.com

Benefits:

– 50,000 रुपये तक का प्री-अप्रूव्ड लोन।

– ऐप पर तुरंत क्रेडिट पाएं

– कोई processing fee नहीं

– कोई pre-payment charges नहीं

– कोई pre-closure charges नहीं

Eligibility:

– व्यक्तिगत बचत बैंक खाताधारक जो बैंक के पूर्व-निर्धारित आंतरिक नियमों के माध्यम से योग्य हैं।

–ग्राहक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है होनी चाहिए।

BOB के पर्सनल लोन ( Bank of  Baroda Personal Loan) के लिए  ग्राहकों को महज @16% सालाना ब्याज  चुकाना होगा.

BOB ग्राहक bob World एप्प पर कुछ  स्टेप्स को फॉलो करके  पर्सनल लोन पा  सकते हैं.

सबसे पहले ग्राहक को bob World  ऐप पर लॉगिन करना है.

इसके बाद ग्राहक को Digital loan   के icon पर टैप करना है.

फिर ग्राहक को समय (टेन्योर) और  रकम (अमाउंट) भरना है.

इसके बाद ग्राहक को अपने मोबाइल पर आया एक OTP दर्ज करना है.

OTP भरने के बाद लोन की रकम ग्राहक के अकाउंट में आ जाएगी.

हालाँकि बैंक यह तय करता है के किसे लोन देना है और किसे नहीं