फेसबुक देता है 50 लाख रुपये तक का लोन, वो भी बिना गारंटी, जानिए कैसे

Small Business Loans Initiative के तहत FB ने Indifi के साथ पार्टनरशिप की है.

लोन देने की सुविधा भारत के 329  शहरों में उपलब्द है.

लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती.ऑनलाइन आवेदन करना होता है.

महिला उद्यमियों को ब्याज दर पर 0.2% की छूट मिलेगी.

लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई करना होगा. इसके लिए Facebook Small Business Loans Initiative पेज पर जाना होगा.

जब आप अप्‍लाई नाउ पर क्लिक करें.

नाम और फ़ोन नंबर समेत बाकी  की जानकारी फॉर्म में भरकर  सबमिट करें.

अगर आपको लोन के लिए योग्‍य माना जायेगा तो, कंपनी आपसे संपर्क करेगी.

आप चुन सकते हैं कि आपको  कितने समय में रीपेमेंट करनी  है.