सेम FD से कैसे पाएं ज़्यादा ब्याज?

लेडर स्ट्रेटेजी एफडी से ज़्यादा रिटर्न दिलाती है .

अपने पूरे पैसे को 1 ही अवधि की FD में न लगाएं.

पूरी रक़म को 3 हिस्सों में बांट लें.

1,3 और 5 साल में मैच्यौर होने वाली FD कराएं.

साल बाद मैच्यौर होने वाली FD से मिले पैसे से 3 साल वाली नई FD कराएं .

इसी तरह बाद में मैच्यौर होने वाली एफडी के पैसे का प्रयोग करें.

थोड़े अंतराल पर FD के मैच्यौर होने से आपके हाथ में पैसे आते रहेंगे.

FD तुड़वाकर इमरजेंसी के लिए पैसे निकालने की ज़रूरत नही पड़ेगी.

एफडी रेट बढने का फायदा भी लेडर स्ट्रेटेजी अपनाने वाले लोग ज़्यादा अपनाते हैं