क्या है ईडीएलआई स्कीम जिसमें बगैर किसी प्रीमियम के मिलता है 7 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस.
यह ईपीएफओ के तहत आने वाली लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है.
ईडीएलआई का लाभ हर ईपीएफओ मेंबर को मिलता है .
इसके लिए अलग से प्रीमियम नही देना होता है .
इसका पैसा EPFO मेंबर रहते हुए कर्मचारी की मौत पर दिया जाता है.
यह रकम उसके परिवार या उसके नॉमिनी को दी जाती है.
नॉमिनी न होने पर जीवनसाथी या संतान इसके हक़दार होते हैं.
मृत्यु से 12 महीने पहले तक भी नौकरीपेशा रहने पर रकम उसके परिवार को मिलेगी.
पैसे को निकालने के लिए फॉर्म-5 IF भी जमा करना होता है.
इसे नियोक्ता या फिर गजटेड ऑफिसर सत्यापित करता है.