नहीं आएगा बिजली का बिल, सरकार करेगी आपकी मदद, ये रहा धांसू प्लान

गर्मियों में बढ़ जाता है बिजली का बिल 

गर्मियों में एसी और कूलर चलने की वजह से  electricity bill काफी बढ़ जाता है, जिसका भुगतान करना कई लोगो के लिए मुश्किल होता है 

बचा सकते हैं पैसे 

अगर आप भी बिजली के बिल से परेशान हैं चाहते हैं की बिना पैसे दिए ही घर में एसी, टीवी,फ्रिज आदि चलते रहें तो इसका एक धासूं प्लान मौजूद है 

टेंशन फ्री होकर चलाएं एसी- कूलर

आप अपने घर पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर बिजली के बिल से टेंशन फ्री हो सकते हैं।

सस्ते में लगवा सकते हैं Solar plant

खास बात यह है कि सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नही करने होंगे सरकार भी इसमें आपकी मदद करेगी

सोलर पैनल के लिए मिलती है सब्सिडी 

अगर आप भी सोलर पैनल लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो मालूम हो की सरकार 40 फीसदी तक Solar Panel Subsidy की सुविधा भी देती है 

खर्चे से मिलेगा छुटकारा 

इतना ही नहीं सोलर पैनल पर एक बार खर्च करने के बाद आपको करीब 25 सालो तक कोई भी खर्च नहीं करना होता है

 पर्यावरण के लिए बहुत ही अनुकूल है 

इसकी एक और खासियत है कि सोलर प्लांट पर्यावरण  के लिए भी बहुत लाभदायक है 

इस बात का रखें ध्यान

सोलर पैनल लगवाने से पहले आपको यह समझना होगा की आपको कितने बड़े प्लांट की ज़रूरत है यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके घर में क्या- क्या चीजें चलती हैं 

कई लोग उठा रहें हैं फायदा 

देश में बड़े पैमाने लोग सरकार की सोलर रूफटॉप स्कीम का लाभ उठा रहे हैं आप इसकी वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं