PF अकाउंट पर फायदे ही फायदे, जानिए क्या क्या मिलता है?
अब PF अकाउंट में जमा राशि पर 8.5% की बजाए 8.10% की दर से ब्याज मिलेगा
इसमें मिलने वाले ब्याज अन्य सरकारी योजनाओं जैसे PPF और FD से ज्यादा है
आपके PF खाते पर 6 लाख रूपए तक का इंश्योरेंस मिलता है
इंश्योरेंस बेनिफिट कंपनी और केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी को दिया जाता है.
पुराने टैक्स सिस्टम में सैलरी के 12% योगदान तक पर आपको टैक्स छूट मिलेगी.
इस बचतें पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट दी जाती है.
PF अकाउंट जमा पर पेंशन मिलती है.
ज़रूरत के समय अपने PF फण्ड में से पैसा निकल कर इस्तेमाल कर सकते हैं.बंद पड़े खाते पर भी मिलता है ब्याज'
3 साल तक निष्क्रय रहने पर PF के पैसे पर ब्याज मिलना बंद हो जाता था.