आपके पास एंड्रॉइड मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए।
इंटरनेट कनेक्शन
पैन कार्ड
आधार कार्ड
Step:1) बैंक ऑफ बड़ौदा zero बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले play store से bob world नाम का ऐप इनस्टॉल करना है।
Step:4) इसके बाद आपको 3 अलग-अलग प्रकार के अकाउंट ओपन करने के विकल्प मिलेंगे जैसे-
– B3 PLUS Account – B3 EDGE Account – B3 ULTRA Account
Step:5) क्योकि यहां पर हम बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के बारे में बात कर रहे है तो इसके लिए आपको B3 PLUS Account के साथ दिए गए explore benifits बटन पर क्लिक करना है।
Step:6) इसके बाद आपको बैंक ऑफ बड़ौदा PLUS Account के बारे में कुछ जानकारी देखने को मिलेगी और अंत में Apply का बटन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है
Step:7) जैसे ही आप Apply पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको कुछ details भरनी हैं जैसे-
Basic Detail PAN & aadhar Address & Branch Nomination & Additional Service
Step: 8) Schedule video KYC सभी जानकारी भरने के बाद आपको Schedule video kyc का विकल्प मिलेगा। जिसमे आपको date month और समय का चयन करना होता है। Schedule video kyc पर क्लिक कर देना है।
Step: 9) अब जो भी समय आपके द्वारा चुना गया उस दिन या उससे पहले आपको वीडियो kyc करने के लिए एक लिंक भेजा जायेगा। लिंक पर क्लिक करके आपको वीडियो kyc करा लेनी है
Video kyc के समय आपके पास कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चहिये जैसे PAN Card, Aadhar Card, blank paper पे signature ।