बैंक ऑफ़ बरोड़ा से डिजिटल लोन कैसे लें जाने पूरा तरीका
बैंक ऑफ़ बरोड़ा 5000/- से 500000/- तक का लोन ऑफर करती है
इंटरेस्ट रेट 10.7% से 14.20% तक हो सकता है
लोन की अवधि 6 से 36 महीने तक की होती है
लोन मिलेगा कैसे / लोन लेने के लिए क्या करना होगा
गूगल पे https://www.bankofbaroda.in/ सर्च करना होगा
सर्च करने के बाद bank of baroda की ऑफिसियल साईट खुल जाएगी
उसमे LOANS के सेक्शन पे क्लिक करना है
उसके बाद Personal loan में pre approved personal loan चुन लेना है
pre approved personal loan का नया पेज खुलेगा उसमे apply now पर क्लिक करना है
फिर निचे की तरफ proceed का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना है
मोबाइल नंबर मोबाइल पर आया otp डाल कर submit कर देना है
इसके बाद जितना भी लोन आपको approved होगा वह आपकी स्क्रीन पे अ जाएगा जितना आपको लोन लेना है वह सेलेक्ट करें जितने महीने की किश्त बनवानी ओ वह सेलेक्ट करें
proceed बटन पे क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक otp आयेगा उसको submit करते की लोन की रकम आपके अकाउंट में अ जाएगी
जबकि बैंक यह तय करता है की आपको लोन मिलेगा या नही आप बैंक को sms करके भी पता कर सकते हैं sms करना होगा PAPL <SPACE> अपने डेबिट कार्ड के आखरी 4 डिजिट और भेज देना होंगे 8422009988 पर