आधार कार्ड से मिनटों में बनेगा PAN Card, जानिए Step by step पूरा प्रोसेस
ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर
'Instant PAN through
Aadhaar' पर क्लिक करना होगा
फिर 'Get New PAN' को चुनना होगा.
आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा.
OTP वैलिडेशन के बाद आपको e-PAN जारी कर दिया जायेगा.
इसमें आवेदनकर्ता को pdf फॉर्मेट
में पैन कार्ड की एक कॉपी मिलती है,
जिसपर QR Code होता है.
इस क्यूआर कोड में आवेदक का डेमोग्राफिक डिटेल व फोटो होता है.
आवेदन करते समय में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 15 डिजिट का एक नंबर भेजा जाता है.
इसी नंबर की मदद से e-PAN डाउनलोड किया जा सकता है.
इसकी एक कॉपी आवेदन की ई-मेल आईडी पर भी भेजी जाती है. लेकिन, आधार से ई-मेल आईडी रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.