बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर अफसाना खान शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड साज के साथ शादी की।
instagram: itsafsanakhan
अफसाना की शादी में बिग बॉस के कई पूर्व कंटेस्टेंट पहुंचे थे। इनमें शेफाली बग्गा, उमर रियाज, हिमांशी खुराना और राखी सावंत शामिल थे।
instagram: itsafsanakhan
अफसाना ने गुलाबी रंग का इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट पहना। इसके साथ उन्होंने हैवी गोल्ड की ज्वैलरी पहनी।
instagram: itsafsanakhan
शादी में साज ने ब्लैक शेरवानी पहनी। इसके साथ उन्होंने गुलाबी रंग की पगड़ी मैचिंग ली।
instagram: itsafsanakhan
अफसाना ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमारी खुशी अब शुरू होती है’
instagram: itsafsanakhan
दूसरी फोटोज में अफसाना ने नारंगी रंग की ड्रेस पहनी। जबकि साज ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी कैरी की।
instagram: itsafsanakhan
बीते दिनों अफसाना की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की रस्में निभाई गईं। उनके साथ राखी और हिमांशी खुराना ने भी हाथों में मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं।
instagram: itsafsanakhan
अफसाना खान ने 2012 में वॉयस ऑफ पंजाब में हिस्सा लिया था जहां से उनको लोकप्रियता मिली।
instagram: itsafsanakhan
उनके हिट गानों में Dhakka और Titliaan हैं। बिग बॉस 15 में उन्होंने कथित तौर पर खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
instagram: itsafsanakhan