Skip to content
A finance blog

A finance blog

Hindi finance blog
Main navigation
  • Home
  • NEWS
  • BUSINESS
  • FINANCE
  • LOAN APPLICATIONS
  • E-Commerce
sabkustad FINANCE

paytm account kaise banaye | paytm me account kaise banaye

paytm account kaise banaye | paytm me account kaise banaye-दोस्तों आजकल डिजिटल ट्रांज़ैक्शन का दौर है। और इस दौर में बैंकिंग सुविधा से लेकर सारे लेंन-देन डिजिटल होते जा रहे है।

और डिजिटल Transaction के लिए लोग Patym का सबसे ज्यादा उपयोग करते है। अगर आप भी इस डिजिटल तरीके का उपयोग करना चाहते है।

और जानना चाहते है की paytm account kaise banaye  तो आज की ये पोस्ट आपके लिए ही है।

आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Paytm Kya Hai, paytm account kaise banaye , और Paytm-e-Wallet का उपयोग कैसे करते है।

paytm account kaise banaye 

यह भी पड़े : Paytm business loan कैसे ले ?| paytm business loan apply online

Paytm Kya Hai

Paytm एक E-Wallet कंपनी है। जिसका उपयोग हम ऑनलाइन बटुए के रूप में डिजिटली पेटमेंट करने के लिए करते है। इसके फाउंडर श्रीमान विजय शेखर शर्मा है।

पेटीम का उपयोग करके हम Mobile Recharge, DTH Recharge, Online Shopping, Online Ticket Booking और पैसो का आदान-प्रदान कर सकते है।

वर्तमान में पेटीम के 100 मिलियन से भी ज्यादा उपयोगकर्ता है। Play Store में इसकी 4.5% रेटिंग है। तो आप समझ सकते है की यह App कितना पॉपुलर है। और लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद और उपयोग किया जाता हैं।

paytm account kaise banaye 

अब मैं आपको Paytm Account बनाने का बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हूँ। इस तरीके को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना Paytm अकाउंट बना पाएंगे।

Step-1. सबसे पहले अपने फ़ोन में PlayStore से Paytm का App इनस्टॉल करे।

Step-2. अब अपने मोबाइल में पेटीम एप्लीकेशन को Open करे। और बाईं तरफ दिखाए गए Login to Paytm के ऑप्शन पर Click करे।

Step-3. अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Create a New Account इनमे से Create a New Account वाले option को सेलेक्ट करे।

Step-4. Enter Mobile Number में अपना Mobile Number डाले और Proceed Securely पर क्लिक करे।

Step-5. इसके बाद आपसे एक परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दें। इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP (One Time Password) आएगा। OTP डालने के बाद Confirm करे।

Step-6. अब आपको अपने Bank Account में Link SIM को Select करना है। और Proceed to Send Sms पर Click करे। इसके बाद आपके मोबाइल से एक SMS बैंक के सर्वर पर जायेगा और आपका बैंक खाता Paytm से जुड़ जायेगा।

Note: अगर आपके पास Bank Account से Link Number नहीं है। तो आप इस स्टेप को Skip भी कर सकते है।

Step-7. अब आपका Paytm Account Successfully बन चूका है। अब इसमें आपको सिर्फ एक Setting चेंज करने की जरुरत है। जिसके बारे में निचे की स्टेप को फॉलो करें।

Step-8. अब आपको फिर से Profile के Option में जाना है। और अपनी Profile को Click करे।

Step-9. सबसे ऊपर एक पेन्सिल का आइकॉन दिखाई देगा। इसे क्लिक करे।

Step-10. अब यहाँ आपको अपना नाम और Email Id डालकर Save Details पर क्लिक करके। अपनी डिटेल सेव कर ले। आप चाहे तो यहाँ से अपने Paytm Profile फोटो भी लगा सकते है।

दोस्तों अगर आप Paytm Me Account अपने Computer या Laptop की सहायता से बनाना चाहते हैं तो आप अपने ब्राउज़र से Paytm.com वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताई स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। जिससे आपको आसानी से पता चल जायेगा की Computer में paytm account kaise banaye।

अब आप अपने Paytm अकाउंट का उपयोग E-Wallet के रूप में कर सकते है। Paytm के फीचर्स का पूर्ण रूप से फायदा उठाने के लिए आपको अपने पेटिम का Kyc Veryfication करना पढ़ेगा।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपने सफलतापूर्वक अपना Paytm Account बना लिया होगा। और साथ ही हमने Paytm में Bank Account कैसे जोड़े इस महत्वपूर्ण स्टेप के बारे में भी बताया हैं। जो पेटीम से ट्रांज़ैक्शन करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।

अगर आपको पेटीम खाता बनाने में कोई परेशानी होती है। तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताये। ताकि हम आपकी मदद कर सके।

अगर आपको हमारी पोस्ट paytm account kaise banaye पसंद आयी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

जिससे वो भी इस डिजिटल तरीके का उपयोग करके Paytm E-Wallet से Recharge, Bill Pay और Money Transfer जैसे काम अपने घर बैठे कर सके।

Posted in FINANCE and tagged mobile se paytm account kaise banaye, paytm account kaise banaye, paytm id kaise banaye, paytm kaise banaye, paytm ki id kaise banaen, paytm par account kaise banaye. Bookmark the permalink.

iThere are no comments

Add yours

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाडी कौन है | ipl me sabse zyada shatak lagane wala khiladi kaun hai
  • agarbatti business in hindi | incense stick manufacturing business
  • BOB Credit Card PIN Generation कैसे करें

Categories

  • BUSINESS
  • FINANCE
  • LOAN APPLICATIONS
  • NEWS
  • Stories
  • Uncategorized

Recent Comments

    Proudly powered by WordPress | Theme: Hive Lite by Pixelgrade.
    Footer navigation
    • Contact
    • Style Guide