Freo Pay App | घर बैठे Urgent लिजिए Freo Pay लोन 30 दिन बिना ब्याज

चाहे हमारी इनकम कितनी भी बड़ी क्यों न हो हमे हमेशा पैसे की जरुरत पर हि जाती है ऐसे में Freo Pay का इस्तेमाल हम कर सकते है, क्योंकि हर बार लोन लेने के लिए हमारे पास समय नहीं रहता,

क्योंकि लोन के लिए आवेदन देने और लोन मिलने तक में कभी कभी 10 दिन भी लग जाते है ऐसे में Freo Pay आपकी मदद कर सकता है अगर आपको अचानक से पैसो की जरुरत पर जाती है तो बस आपके KYC डाक्यूमेंट्स की मदद से अगले 24 घंटो के भीतर ही लोन मिल जाता है

आइये जाने Freo Pay से लोन के बारे में

  • Freo Pay Postpaid Limit ले सकते है जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते है और आसानी से भुगतान भी
  • Freo Pay Credit Line जो की एक तरह का Credit Card है लेकिन इस लोन का EMI आप आसान छोटे किस्तों में कर सकते है
  • यहाँ सिर्फ KYC करके आप 5 लाख तक लोन ले सकते है
  • लोन का अप्रूवल यहाँ २४ घंटो से भी कम समय में मिल जाता है
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आप लोन ले सकते है
  • Freo Pay की अलग अलग सर्विसेज जो आपको मदद करती है आपके Daily Life में
  • यहाँ लोन के भुगतान के लिए आपको 60 महीनो तक का समय भी मिलता है
  • 30 दिन बिना ब्याज आप UPI पोस्टपेड लिमिट का भी इस्तेमाल कर सकते है
  • सेविंग अकाउंट की सुविधा भी मिलती है
Freo Pay Loan

Freo Pay क्या है

MWYN Tech Private Limited द्वारा बनाया गया ये मोबाइल एप्लीकेशन जहाँ आपको अलग अलग लोन सेवा मिल जाती है, Freo Pay का पहले नाम Chillpay हुआ करता था, जो अब Freo Pay के नाम से जाना जाता है,

आप Freo Pay की मदद से क्रेडिट लाइन लोन, पर्सनल लोन, के अलावा क्रेडिट कार्ड भी ले सकते है, आइये Freo Pay के बारे में सभी जानकारी जाने की आपके लिए ये कैसे काम आ सकता है

Freo Pay से मिलने वाली सेवा

  • Freo Pay Postpaid UPI Pay Later 
  • Freo Pay Credit Line Loan
  • Freo Pay Saving Account
  • Freo Pay Credit Card
  • Freo Pay Free CIBIL Check
  • Freo Pay Super Split

Freo Pay कहाँ की कंपनी है

दोस्तों Freo Pay एक भारतीय (India) Digital Landing Platform है, साथ ही इस App के साथ काम करने वाले सभी Partner भी सभी भारतीय संस्था है, जैसे Moneytap, RBL Bank, HDB, INcred, Tapstart, Apollo Finvest इत्यादि,

Freo Pay Loan के लिए Eligibility क्या है

  • आप भारतीय नागरिक हो
  • CIBIL कम से कम 700 या इससे ऊपर हो
  • उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  • Monthly Income भी जरुर होनी चाहिए
  • आवेदन के लिए फ़ोन के साथ इन्टरनेट
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग होना चाहिए
  • आपके शहर में ये सेवा शुरू है या नहीं जरुर चेक करे

Freo Pay Loan के लिए Documents क्या चाहिए

  • फोटो ID प्रूफ – PAN
  • एड्रेस प्रूफ – Address Proof
  • सेल्फी – फ़ोन से सेल्फी

Freo Pay Postpaid UPI क्या है

आपको मिलता है Freo Pay Postpaid UPI, जहाँ आपके Eligibility को देखते हुए 10,000 रुपये तक का क्रेडिट लिमिट लिमिट मिलती है जिसका इस्तेमाल आप Online शौपिंग, बिल पेमेंट, Scan & Pay करके कर सकते है,

150,000 से भी ज्यादा App में पेमेंट कर सकते है शुरू में ये लिमिट छोटी होती है जैसे जैसे आप भुगतान समय पर करते है आपकी लिमिट धीरे धीरे बढती जाती है,

Freo Pay Postpaid UPI कैसे ले

  • Play Store से Freo Pay App को इनस्टॉल करे
  • मोबाइल नंबर से इसे Signup कर ले
  • KYC डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स Upload करे
  • अब अगर आप Eligible होंगे तो आपको Eligibility मिल जाएगी,
  • इस लिमिट को आप अलग अलग जगहों पे अब इसे इस्तेमाल कर सकते है

Freo Pay Credit Line क्या है

अगर आप थोडा बड़ा लोन लेना चाहते है तो आप Freo Pay की मदद से Moneytap App को Use कर सकते है मनीटैप आपको 5000 रुपये से लेकर 5 लाख तक Credit Line लोन देती है,

मनीटैप एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ KYC करना होगा और आप इस ऐप से कुछ ही घंटो में क्रेडिट लाइन लोन ले सकते है

Freo Pay Credit Line कैसे ले

  • मनीटैप मोबाइल ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे Play Store से
  • Signup करे
  • KYC डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स Upload करे
  • अगर आप Eligible है तो आपको क्रेडिट लाइन लोन का ऑफर मिल जायेगा
  • Loan EMI चुने और लोन Agreement को Accept करे
  • अब जो लोन आपको मिला है Use इस्तेमाल करने के लिए Use Activate करना होगा NACH अप्रूवल देकर ताकि आपके लोन Emi आसानी से आपके खाते से काट लिया जाए
  • अब आप उस लोन को अपने खाते में भेज सकते है,
  • आसान छोटे Emi में Pay कर सकते है

Freo Pay Saving Account क्या है

बहुत जल्द आपको Freo Pay Saving अकाउंट भी मिल जायेगा और ये सेविंग अकाउंट Zero Balance होगा, यानी अगर आपके Freo Pay Account में पैसे नहीं भी है तो महीने का कोई चार्ज नहीं देना होगा

अगर आप अपने इस सेविंग अकाउंट में पैसा रखते है जो की FD भी हो सकता है तो आपको उसका ब्याज भी मिलता है जो की सालाना 7% तक होता है

Freo Pay Card क्या है

आपके लिए बहुत जल्द Freo ला रहा है Freo Card जो की एक EMI कार्ड होगा जिसका इस्तेमाल आप अपने Daily Life में कर सकते है, जिससे की Bill Payment, Recharge, Online Shopping इत्यादि,

जो भी इस्तेमाल आप Freo Card से करते है Use 30 दिन बिना ब्याज भुगतान करने के साथ EMI सुविधा भी दी जाएगी, जिससे आप आसान और छोटे EMI भुगतान कर सकते है अपने Freo Card Bill का

Freo Pay से Credit Score (CIBIL) कैसे Check करे

अगर आपको अपना क्रेडिट स्कोर (CIBIL) देखना है की आपका CIBIL कितना है क्योंकि अगर आप कही भी लोन या कोई फाइनेंसियल मदद के लिए किसी बैंक या प्राइवेट संस्था के पास जाते है तो वो सबसे पहले आपका CIBIL चेक करेंगे,

इसके लिए आपको Freo Pay का Fit Credit App डाउनलोड करना है Play Store से और वहां Signup करके आप देख सकते है की अभी आपका CIBIL कितना है,

FItCredit आपको आपका क्रेडिट स्कोर मुफ्त में बताता है,

Freo Super Split क्या है

बहुत ही कमाल का फीचर Freo का Supersplit वैसे तो ये सिंपल है यानी आप हिसाब खुद से कर सकते है, लेकिन आपके लिए Supersplit App और भी आसान कर देता है,

ये एक Expanse Manager App है साथ में कई कमाल के फीचर है, जैसे आप Group में कोई Expanse करते हो और उसका बिल आप खुद पे कर रहे हो जो आप बाद में अपने दोस्तों से वापस लेने वाले जो, जिसके लिए आपको बार बार कॉल भी करना पड़े, और कई बार तो हिसाब में Confusion भी हो जाता है ऐसे में

आप Freo Super Split App का इस्तेमाल कर सकते है, और सभी को सारे खर्चे दिखाई भी देंगे और पेमेंट का Request भी आप इस App से कर सकते है,

Freo Super Split कैसे Use करे

  • Freo Supersplit App Play Store या IOS से डाउनलोड करे
  • Signup करे
  • Group Create करे
  • Expanse Add करे
  • उस Expanse को Split करे अपने हिसाब से
  • अब आपके लिंक से सभी Member पेमेंट भी कर सकते है

Freo Pay Customer Care

दोस्तों Freo Pay से संपर्क करने के लिए आप दिए गए ईमेल का इस्तेमाल कर सकते है, Support@Chillpay.In