Upstox क्या है Upstox से पैसे कैसे कमाए- आज शेयर बाजार में निवेश करने वालो की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा हैं और अधिकतर लोग शेयर बाजार में पैसे निवेश करना चाहते हैं परंतु जब डिमैट एकाउंट खोलने की बात आती है तो समझ ही नही पाते कि किस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें इसलिए Upstox आपकी इस कंफ्यूज का सही विकल्प है।
जैसा कि आप जानते है कि इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं उनमें से कुछ नकली हैं व उनमें से कुछ असली हैं औऱ शेयर बाजार सबसे अच्छे और विश्वसनीय तरीकों में से एक है लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव सँभव हैं।
इसलिए अधिकतर लोग शेयर बाजार से दूर रहते हैं और जो लोग शेयर बाजार में असफल होते हैं उनकी असफलता का प्रमुख कारण होता है कि उनके शेयर बाजार के बारे में जानकारी नहीं होती हैं परंतु अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास एक डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है।
जिससे ना केवल आप शेयर बाजार में शेयर को खरीद व बेंच सकते हैं बल्कि आप उसकी मदद से म्यूच्यूअल फंड और ट्रेडिंग भी कर सकते हैं और Upstox को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड व इस्तेमाल किया जा रहा है जिसको गूगल प्ले स्टोर पर बेहतरीन रेटिंग भी मिली है।
इसलिए आज हम आपको Upstox के बारे में वह सभी जानकारी देने वाले है जो आप जानना चाहते है जैसे Upstox क्या है और Upstox Download कैसे करें, इसकी विशेषताएं क्या है, इसमें अकाउंट कैसे बनाएं, तथा इसका लाभ क्या है इन सभी के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बतायेगें
Upstox क्या हैं in hindi | what is upstox in hindi
Upstox की मदद से आप आसानी से डिमैट अकाउंट घर बैठे ओपन कर सकते हैं और अपने निवेश करने की यात्रा को शुरू कर सकते हैं Upstox एक कमर्शियल कंपनी है इस कंपनी को भारत में सबसे अच्छी ब्रोकर कंपनियों में से एक माना जाता है।
Upstox कंपनी का विज्ञापन आपने यूट्यूब और टीवी चैनलों पर अवश्य देखा होगा जिसकी मदद से आप पर शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश कर सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको एक डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है।
Upstox इतनी पॉपुलर कंपनी बनती जा रही है की आज रतन टाटा जोकि देश के एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है ने भी Upstox में निवेश किया है औऱ यह पूरी तरह से सुरक्षित व विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है।
यह कंपनी आपको डिस्काउंट ब्रोकर, इक्विटी, कमोडिटी जैसे ट्रेडिंग सुविधाएं प्रदान करती है इसके अलावा यह कम कीमतों पर NSE, BSE और MCX के लिए भी ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करती है आप इस पर आसानी से ऑनलाइन अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
यह भी पड़े : emudhra sbi loan कैसे लें? SBI emudhra loan apply online
Upstox pro क्या है
ये Upstox Pro एक Upstox कंपनी का ही Web Trading Platform है और इसको हम ब्राउज़र से एक्सेस कर सकते हैं यह Upstox Pro डेक्सटॉप वर्जन के लिए बनाया गया है इसमें यूजर किसी भी Software को Install किए बिना Direct Web Portal के माध्यम से Online Trading कर सकते हैं
यह Upstox Pro Web Portal से Access किया जा सकता है लेकिन इसमें हमें बहुत ही ट्रेडिंग चार्ट देखने को मिलते हैं जो आसान नहीं लगते इसे समझने के लिए Users को काफी परेशानी होती है लेकिन Trading Platform के जरिए से यह बहुत ही Reliable है
इसमें हमें Order करने पर एक Windo Popup ऊपर की जाती है जो एक Order विंडो को दर्शाती है जिससे लोगों को थोड़ा कंफ्यूजन होता है और हमें कीबोर्ड शॉर्टकट का भी उपयोग देखने को मिलता है जिससे हम जल्दी ऑर्डर देने के लिए तैयार रहते हैं
Upstox Pro का हमें मोबाइल Version भी देखने को मिलता है जिसको User आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं इस मोबाइल app में कुछ बेहतरीन Features देखने को मिल जाते हैं
- एनएसइ एफएंडओ, एनएसइ नकद, बीएसइ नकद, एनएसइ मुद्रा और बीएसइ मुद्रा से मूल्यो का सीधा प्रसारण
- प्रयोग कर्ताओं के लिए लाइन चार्ट्स, चैटिंग इंडिकेटर के साथ कैंडल स्टिक डाटा को आसानी से समझने और उसके अनुसार तुरंत एक्शन लेने के लिए
- एडवांस आर्डर टाइप जैसे कवर ऑर्डर्स और ब्रैकेट ऑर्डर्स
- ऐप में मौजूद 40 से अधिक बैंक खातों में आसानी से नगद जमा
Upstox Download कैसे करे
Upstox को डाउनलोड करना बेहद आसान है आप इसे गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए अब नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
जिसके बाद आप गूगल स्टोर पर पहुंच जाएंगे और वहां से आप डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपना डिमैट अकाउंट बनाकर अपने निवेश करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
Upstox पर Demate Account कैसे बनायें
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको डिमैट अकाउंट बनाना पड़ता है तथा मार्केट में जितने भी प्लेटफार्म डिमैट अकाउंट खुलवाते हैं वह आपसे अच्छा-खासा पैसा चार्ज करते हैं परंतु Upstox पर आप बहुत कम पैसों में अपितु बिल्कुल फ्री में अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
अगर आप Upstox के साथ फ्री डीमैट अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी Documents होने चाहिए तभी आप इसमें अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है आपके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट नीचे दिए है।
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. हस्ताक्षर
4. बैंक खाता
Upstox पर डिमैट एकाउंट खोलें
Step-1 सबसे पहले आपको Upstox App को डाउनलोड करना होगा जिसके लिए आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें।
Step-2 अब आपके सामने जो बॉक्स दिखेगा उसमे आपको फोन नंबर और ईमेल आईडी डालकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है और ओटीपी प्राप्त करना है।
Step-3 फिर अब इस स्टेप में आपको पैन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी और नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
Step-4 अगले स्टेप में आपको कुछ सवालों के जवाब पर क्लिक करना होगा उदाहरण के लिए, आपका लिंग क्या है? वैवाहिक स्थिति? आपकी वार्षिक आय क्या है? आपका पारंपरिक अनुभव क्या है? क्या आप राजनीतिक रूप से उजागर हैं? आपका व्यवसाय क्या है इत्यादी।
Step-5 अगले स्टेप में आपसे पूछा जाएगा कि आप NRI हैं या नहीं यहां आपको Yes या No पर क्लिक करना है।
Step-6 अगले स्टेप में आपको equity, fo, commodity इनमें से किसी विकल्प पर क्लिक करके priority या basis प्लान चुनना होगा।
Step-7 अब आपको यहां अपना बैंक विवरण जमा करना होगा आपका बैंक खाता राष्ट्रीयकृत होना चाहिए।
Step-8 इसके बाद आपको आय का प्रमाण (वैकल्पिक) और हस्ताक्षर यहां JPG फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
Step-9 इसके बाद upstox 24 से 48 घंटे में आपका अकाउंट एक्टिवेट कर देगा।
यह भी पड़े : Online Business Ideas in Hindi | Best Online Business Ideas in hindi in 2021
Upstox से कैसे खरीदें औऱ बेचे
जब आपका डिमैटशेयर अकाउंट खुल जाता है तो उसके बाद आप अपने अकाउंट से किसी भी कंपनी के शेयर खरीद व बेच सकते हैं तो अगर आप Upstox पर शेयर खरीदना चाहते है तो आपको शेयर बाजार की जानकारी होना जरूरी है।
एक बार डीमैट खाता खुल जाने पर आपको ईमेल पते पर ग्राहक आईडी और पासवर्ड प्राप्त होता है जिससे आप मोबाइल एप्लिकेशन में निवेश के साथ व्यापार शुरू कर सकते हैं।
Step-1 सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Upstox App Download करना होगा।
Step-2 उसके बाद ऐप्प खोलने के बाद आपको अपस्टॉक्स द्वारा प्रदान की गई ग्राहक आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
Step-3 फिर Add पर क्लिक करने के बाद आपको उस स्टॉक का नाम डालना है जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
Step-4 फिर आपको ऑर्डर पर क्लिक करना है इसके बाद आपको एंट्री का ऑप्शन दिखाई देगा।
Step-5 जब आप एंट्री पर क्लिक करते है तो यह आपको शेयर की कीमत दिखाएगा वहां से आपको शेयर राशि और इंट्राडे या डिलीवरी का विकल्प का चयन करना होगा।
Step-6 अब सभी जानकारी को वेरीफाई करने के बाद आपको खरीद विकल्प पर क्लिक करना है।
Step-7 इससे पहले आपको निवेश खाते में पैसा जमा करना होगा।
Step-8 फिर अगले ही दिन से खरीदे गए शेयर आपके पोर्टफोलियो में दिखने लगेंगे।
Upstox से पैसे कैसे कमाये
अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते है तो आपको इसमें पैसा इन्वेस्टमेन्ट करनी होगी या फ़िर आप अपस्टॉक्स के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम का हिस्सा बनकर बिना किसी निवेश के भी पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस अपने दोस्तों को इस एप्लिकेशन की भेजना है और जैसे ही आपके दोस्त इस एप्लिकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करके लॉग इन करेंगे तो आपको आपका कमीशन मिल जाएगा।
इसके अलावा अगर आपको शेयर बाजार और ट्रेडिंग की जानकारी है तो आप इसमें निवेश करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं साथ ही आप म्यूचुअल फंड में भी पैसा लगा सकते हैं।
अगर आप इस ऐप्प के द्वारा रेफर एंड अर्न द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और अपना रेफरल लिंक बनाना होगा जिसके बाद आप अपने रेफर लिंक द्वारा अपने दोस्तों को शेयर करके प्रत्येक रेफर पर ₹500 तक कमा सकते हैं।
अपस्टॉक्स खाते में पैसे कैसे जमा करें
अपस्टॉक्स में शेयर खरीदने के लिए आपको पैसे जमा करने होंगे इसके लिए आपको फंड विकल्प पर क्लिक करना होगा और वह राशि दर्ज करनी होगी जो आप जमा करना चाहते हैं।
उसके बाद आपको Payment विकल्प दिखाई देंगे इसमें आप कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के उपयोग कर सकते हैं और आसानी से upstox में पैसा जमा कर सकते है और शेयर खरीद सकते है।
अपस्टॉक्स से पैसे कैसे निकालें
अपस्टॉक्स से पैसे निकालने के लिए आपको बैलेंस विकल्प पर जाना होगा और वह राशि दर्ज करनी होगी जिसे आप निकालना चाहते हैं और फिर Withdrawal पर क्लिक करें वह राशि 24 घंटे के भीतर आपके खाते में जमा कर दी जाएगी।
Upstox की विशेषताएं क्या है
सभी लोग अपने पैसे का निवेश करने से पहले यह निश्चित रूप से जानना चाहता है कि कंपनी भरोसेमंद है या नहीं हम आपको बता दे कि अपस्टॉक्स सभी ऑनलाइन बिजनेस ऐप में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला ऐप है।
इस एप्लिकेशन के बारे में 30 हजार से अधिक लोगों ने सकारात्मक समीक्षा दी है और इस एप्लिकेशन को 4.2 स्टार की रेटिंग मिली है इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि श्री रतन टाटा ने भी इस एप्लिकेशन में निवेश किया है।
इसमें आप फ्री में अपना डीमैट अकाउंट बना सकते हैं इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप म्यूचुअल फंड और ट्रेंडिंग में आसानी से पैसा लगा सकते हैं यहां आप बहुत कम कीमतों पर स्टॉक खरीद सकते हैं जबकि दूसरे प्लेटफॉर्म पर आपको काफी मसकत करनी पड़ती है लेकिन यहां आपको सिर्फ स्कैन किए गए दस्तावेजों को ही अपलोड करना होता है।
अपस्टॉक्स के फ़ायदे
1. अपस्टॉक्स में आप मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आसानी से व्यापार कर सकते हैं।
2. इक्विटी सेगमेंट में आपको डिलीवरी ऑप्शन के साथ शेयर खरीदने के लिए ब्रोकरेज का भुगतान नहीं करना पड़ता है।
3. बाजार बंद होने के बाद भी आप खरीद और बिक्री के order दे सकते हैं।
4. इक्विटी शेयरों पर मार्जिन की सुविधा उपलब्ध है आप इस पर म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।
5. ट्रेंडिंग में आप स्टॉप लॉस लगाकर होने वाले नुकसान को भी रोक सकते हैं।
6. अपस्टॉक्स आपको अध्ययन के साथ-साथ बहुत अच्छा चार्ट और संकेत लेकर आया है।
7. अपस्टॉक्स अन्य ब्रोकरों की तुलना में बहुत कम कमीशन लेता है।
8. यह तेज और विश्वसनीय तकनीक लेकर आया है जोकि Upstox की सबसे अच्छी खासियत है।
9. स्टॉक, सुविधाओं, विकल्पों, मुद्राओं और वस्तुओं में निवेश करने के विकल्प है।
10. इसमें आप बिजनेस अकाउंट और डीमैट अकाउंट एक साथ रख सकते है।
Upstox Account Opening charges
अपस्टॉक्स में नए डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेस नियमित रूप से बदलते रहते हैं। अभी के समय में Upstox में फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवाने की सुविधा दी जा रही हैं।
ट्रेडिंग अकाउंट वार्षिक शुल्क (AMC) – UPSTOX अपने ग्राहकों से AMC के रूप में ₹300 वार्षिक चार्ज करता है। इसे ये ₹25 प्रति महीने ट्रेडिंग अकाउंट से चार्ज करता है।
अकाउंट ओपनिंग चार्जेस और वार्षिक शुल्क डिस्काउंट ब्रोकर के हिसाब से ठीक ही दिखाई देते हैं। फ्री अकाउंट ओपनिंग इसे ओर आकर्षक बनाता हैं।
Upstox Brokerage
बेस्ट ब्रोकर चुनने के लिए ब्रोकरेज बहुत मायने रखती हैं। खासतौर पर जब आप एक नियमित ट्रेडर हैं।
Upstox Equity Delivery & Intraday Charges
Equity Delivery | Equity Intraday | |
ब्रोकरेज | जीरो | ₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो) |
STT (सिक्योरिटी ट्रांसेक्शन टैक्स) | 0.1% on both buy & sell | 0.025% only on sell. |
ट्रांसेक्शन चार्जेज | NSE: 0.00345% per trade on buy & sell. BSE: स्क्रिप ग्रुप के अनुसार | NSE: 0.00345% per trade on buy & sell. BSE: स्क्रिप ग्रुप के अनुसार |
डीमैट ट्रांसेक्शन चार्जेज | ₹18.5 प्रति स्क्रिप (बस सेल के सौदों पर) | जीरो |
GST | 18% (on brokerage + transaction + Demat charges) | 18% (on brokerage + transaction + Demat charges) |
सेबी चार्जेज | ₹5/crore | ₹5/crore |
Upstox Equity F&O Charges
Equity Futures | Equity Options | |
ब्रोकरेज | ₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो) | फ्लैट ₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो) |
STT (सिक्योरिटी ट्रांसेक्शन टैक्स) | 0.1% on sell | 0.05% only on sell. |
ट्रांसेक्शन चार्जेज | NSE: Exchange turnover charge: 0.0020% Clearing charge: 0.0002% | NSE: Exchange turnover charge: 0.053% Clearing charge: 0.005% |
डीमैट ट्रांसेक्शन चार्जेज | जीरो | जीरो |
जीरो | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges) | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges) |
सेबी चार्जेज | ₹5/crore | ₹5/crore |
इसके अतिरिक्त Upstox करेंसी ऑप्शन/फ्यूचर और कमॉडिटी ऑप्शन/फ्यूचर में भी अधिकतम ₹20 प्रति ऑर्डर ही चार्ज करता हैं।
अन्य चार्जेज –
- कॉल एंड ट्रेड : ₹20 प्रति ऑर्डर
- डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट नोट फ्री होता हैं। परन्तु फिजिकल कॉन्ट्रैक्ट नोट के लिए ₹25 प्रति नोट और कूरियर चार्जेज अलग से देना होता हैं।
- बैंक में Instant मनी ट्रांसफर करने के लिए ₹7 प्रति ट्रांसक्शन देना होता हैं।
Upstox क्या-क्या ऑफर करता हैं?
अपस्टॉक्स के एक सिंगल प्लेटफार्म से आप कई प्रकार के निवेश विकल्पों में इन्वेस्ट कर सकते हैं। Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं की आपका संपूर्ण पोर्टफोलियो एक जगह हो जाता हैं।
ये ब्रोकर आपको निम्न निवेश विकल्प ऑफर करता हैं –
- शेयर
- F & O
- करेंसी ट्रेडिंग
- कमॉडिटी
- म्यूच्यूअल फण्ड
- आईपीओ प्लेटफार्म
- बांड और डेब्ट फण्ड
- ETF
तो दोस्तों अगर आप शेयर मार्केट में कदम रखना चाहते हैं और शेयर मार्केट में निवेश करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पास एक डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है जिसके लिए आप Upstox प्लेटफार्म का चुनाव कर सकते हैं और ऊपर दिए गए लिंक की मदद से आसानी से इसे डाउनलोड करके अपने निवेश की यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।
हम Upstox के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है जैसे अपस्टॉक्स क्या है, इसकी विशेषताएं क्या है, कैसे डाउनलोड करे, अपस्टॉक्स पर अकाउंट कैसे बनायें, इससे पैसा कैसे कमाए, इसका लाभ क्या है, अपस्टॉक्स पर शेयर कैसे खरीदे, इसमें पैसा कैसे जोड़े व अपस्टॉक्स से पैसा कैसे निकले आदि।
हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी अच्छे से समझने की कोशिश की है फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हम से कमेंट के जरिए पूछ सकते है हम आपके स्वालो के जल्द से जल्द जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
साथ ही हम आशा करते है की यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार रही होगी आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि Upstox के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान जाए और इसके सहायता से वह लोग भी पैसा निवेश करना सीखें और उसे पैसे कमायें।
हम उमीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपकों मद्त मिली होगी तो अगर यह किसी भी तरह से आपके लिए लाभदायक रहा हो तो इसे कम से कम अपने दो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।