Google pay loan kaise le sakte hain-दोस्तों क्या आप भी online personal loan लेना चाहते हैं? दोस्तों आज के समय में हर किसी की अपनी पर्सनल जरूरतें होती हैं। इस महंगाई के समय में अपनी पर्सनल जरूरतों का सामान लेने और खर्चों को पूरा करने के लिए हमें रोज पैसों की जरूरत होती है। लेकिन दोस्तों हमें आय monthly या weekly प्राप्त होती है। लेकिन हमें अब हर रोज कुछ ना कुछ खर्चे के लिए पैसे की जरूरत रहती है। दोस्तों आज के पोस्ट में आपको बताने वाले हैं, आप किस तरह से अपनी जरूरत के सामान और वस्तुओं को खरीदने के लिए और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए Google pay se loan kaise le sakte hain। वह भी घर बैठे बैठे! हां दोस्तों आपने सही सुना। आप अपने पर्सनल जरूरत के लिए instant personal loan ले सकते हैं।
तो दोस्तों आपको यह लोन कहां से मिलेगा? तो आज दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं,एक ऐसा ऑनलाइन लोन एप जिससे आप घर बैठे online personal loan आसानी से ले सकते हैं। दोस्तों हम जिस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं उस ऐप का नाम है Google pay app चाहे तो आपको अपने घर को बनाने के लिए लोन की आवश्यकता हो या फिर चिकित्सा, आपात स्थिति के लिए, या फिर किसी सम्मेलन, किसी अपने की सहायता के लिए यह किसी शादी, छुट्टी पर जाने, एवं अन्य व्यक्तिगत खर्चे के लिए आपको instant personal loan की जरूरत है, तो आप यहां से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तो आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे कि Google Pay क्या है ? Google Pay Personal Loan hindi ,Google Pay से लोन कैसे ले,Google Pay Loan कैसे मिलेगा(Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain) ,Google Pay Loan में लोन लेने के लिए क्या क्या Document लगेंगे ,Google Pay Loan मैं कितना ब्याज लगता है,Google Pay Loan Process (Google Pay Loan Offer)क्या है ।
यह भी पड़े : Mi credit loan kaise le | Mi credit loan details in hindi in 2021
Google Pay क्या है ? Google Pay Personal Loan hindi
What is Google Pay ? :- Google Pay डिजिटल लेन -देन की सुविधा प्रदान करने वाली UPI पर आधारित एक मोबाइल Wallet App है जिसे गूगल कंपनी द्वारा इंडिया में 18 सितम्बर 2017 को तेज Payment App के नाम से लांच किया गया था और 28 अगस्त 2018 को इसका नाम बदलकर Google Pay के नाम से इसकी Rebranding की गई और आज इसे Google Pay के नाम से जाना जाता है।
गूगल पे हमारे पैसे के लेन-देन के काम को बहुत ही सुरक्षित और आसान बना देता है, Google Pay से आप किसी से भी UPI आईडी के द्वारा पैसे मंगा सकते हो , भेज सकते हो , बिल पेमेंट , रिचार्ज , जैसे सभी काम कर सकते हो और अब आप Google Pay से लोन भी ले सकते हो।
Google pay loan कैसे मिलता है ?
आपको बता दे की Google Pay सीधे अपनी तरफ से आपको कोई लोन नहीं देता है | तो इसका जवाब है कि Google Pay खुद लोन नहीं देता बल्कि Google Pay ने कई अन्य NBFC ( Non Banking Finance Company ) कंपनियों के साथ साझेदारी की है और आप Google Pay पर उन फाइनेंस कंपनियों से लोन ले सकते हो।
इसमें आप देख सकते है की Google Pay खुद से लोन ना दे रहा हो पर यदि Google ने उन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है और अपनी एप्प के द्वारा वहां से लोन लेने की सुविधा प्रदान कर रहा है तो इसका मतलब है की वो फाइनेंस कंपनियां विश्वसनीय है और हम वहाँ से लोन ले सकते हैं।
g pay से लोन कैसे लें ? | g pay loan कैसे लें?
g pay से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में g pay App Install अवश्य होनी चाहिए जिसे आप Google Play Store से Install कर सकते हैं और यदि आप पहले से इसका उपयोग करते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है क्युकि यह डिजिटल लेन-देन के लिए बहुत ही विश्वसनीय एप्प है। g pay App को Install करने के बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है और अपने बैंक अकाउंट आदि को लिंक कर लेना है ताकि पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ सकें या आप किसी को Pay कर सको।
इसके बाद g pay के होम पेज पर ही आपको Businesses and Bills का एक सेक्शन मिलेगा जिस के पास एक Explore का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। Explore सेक्शन में आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे Trading , Stores Near You , Food आदि जिनका आप लाभ ले सकते हैं उसी में नीचे आपको फाइनेंस का एक ऑप्शन मिलेगा , फाइनेंस के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।
Finance Section में आपको बहुत सी फाइनेंस कंपनियों के लिंक मिलेंगे जैसे MoneyTap Credit Line , CASHe , EarlySalary , Money View Loans , Shriram Housing Finance , और भी बहुत सी फाइनेंस कंपनियां मिल जाएंगी , जहाँ से आप लोन के लिए अप्लाई करके लोन ले सकते हैं
यह भी पड़े : Zestmoney se loan kaise le | Zestmoney in hindi
Google Pay Personal loan के features क्या क्या हैं?
Benefit in taking Personal Loan on Google Pay App :-
- आपको इंस्टेंट 5 लाख तक का लोन प्राप्त हो जाता है।
- DOCUMENTS से लेकर repayment तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है
- बिना गारंटी लोन ले सकते हैं
- बस कुछ मिनटों में कुछ आसान से Step को Follow करके लोन ले सकते है।
- समय पर लोन वापसी करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और आगे अधिक मात्रा मैं लोन प्राप्त कर सकते हैं
- लोन के पुनर्भुगतान के लिए आसान ऑप्शन मिल जाते हैं।
- गूगल पे 10 करोड़ से भी ज्यादा भारतियों की विश्वसनीय एप है।
Google Pay Personal loan Eligibility क्या है?
- आपकी आयु 19 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
- आपके पास एक वैलिड ई-मेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
- आपके पास Residential Address Proof होना चाहिए ।
- आपके पास हर महीने एक कमाई का जरिया होना चाहिए।
Google Pay Personal loan के लिए Documents क्या चाहिए?
- Email id
- Mobile Number
- पैनकार्ड – Pan Card
- आधार कार्ड – Aadhaar Card
- बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
Google Pay Personal loan के लिए अप्लाई कैसे करें? | Google pay se loan kaise le sakte hain?
- Google pay app को अपने फ़ोन में Install करे
- Google pay app को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले.
- आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा.
- अब आपको Google Pay के होम पेज पर Businesses & Bills का सेक्शन मिलेगा।
- उसके साइड में दिए Explore के Link पर क्लिक कीजिये।
- अब Explore पेज पर नीचे स्क्रॉल कीजिये आपको फाइनेंस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये।
- यहाँ आपको बहुत सी फाइनेंस कंपनियां मिल जाएंगी किसी एक को सेलेक्ट कर लीजिये।
- अब उस कंपनी में ईमेल या मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लीजिये।
- फिर अपनी पर्सनल जानकारी एंटर कर दीजिये।
- अब अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दीजिये।
- अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स एंटर करके Verify कर लीजिये।
- आपकी एप्लीकेशन रिव्यु होने के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- आपके लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यह भी पड़े : Smartcoin se loan kaise le | smart coin loan
g pay loan के लिए ब्याज की दर?
Rate of Interest for Personal Loan on g pay loan :- g pay loan पर लोन लेने पर आपको 0% से 30% वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल सकता है ध्यान रखें की ब्याज दर आपकी salary , Credit Score , Credit History आदि पर निर्भर करती हैं। इसके साथ ही Google Pay की कई पार्टनर फाइनेंस कंपनियां है जिनकी ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है।
g pay loan को कैसे चुका सकते हैं!
नेटबैंकिंग, यूपीआई या कार्ड के माध्यम से आप लोन का पुनर्भुगतान कर सकते हैं।