Shopsy flipkart kya hai- अपना ONLINE BUSINESS शुरू करके घर बैठे पैसे कमाना क्या चाय बनाने जितना आसान है ? जी बिलकुल है सिर्फ Shopsy flipkart के साथ और इसके लिए चाहिए एक smart phone जो के आज कल हर किसी के पास है चलिए मैं बताता हूँ कुछ simple steps जिसको आप फॉलो करके घर बैठे बिना कोई online store खोले बिना पैसे लगाये आसानी से पैसे कमा सकते हैं आपको करना यह हैं आपको shopsy flipkart app मैं लॉग इन करना है supplier द्वारा लिस्ट किये products को अच्छे से देखना है products को ब्राउज और शेयर कीजिये facebook, whatsapp, और दूसरी app से जब आप किसी और के लिए order करेंगे तो आपको एक attractive एअर्निंग होना शुरू हो जाएगी
About shopsy app
flipkart shopsy flipkart द्वारा launch किया गया एक online reselling business app है। जिसके मदद से हम अपना online bussiness start कर सकते है वो भी earning के साथ। ये app india के biggest distributed commerce platform है।
Flipkart ने यह App मुख्य रूप से उन्ही लोगो के लिए बनाया गया है जो Customer को online Product Selling करके पैसा कमाना चाहते हैं।
यह भी Affiliate Marketing के जरिए ही पैसा कमाने का अवसर देती है. इस flipkart shopsy App की सबसे खास बात यह है कि यहाँ आपको यह पहले ही पता चल जाता है कि किस Product में आपका commission कितना रहेगा। इससे आप High commission वाले Product को आसानी से Promote कर सकते हैं।
How to earn from flipkart shopsy? | How to sell on shopsy app?
Shopsy app बिलकुल flipkart की तरह ही है जिसमे अलग अलग केटेगरी के लाखो product लिस्ट हुए वे हैं।आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो उस Product को select कर ले और इसके बाद उसे अपने दोस्तों, रिश्तेदार या किसी के साथ भी Share कर सकते हैं।
जब आप प्रोडक्ट को शेयर करेंगे तो उसकी सारी जानकारी और प्रोडक्ट की फोटो customer को चली जाएगी. मान लीजिये आपने whatsapp पर किसी को प्रोडक्ट शेयर किया तो उसकी जानकारी और फोटो ही शेयर होंगी. उस product की लिंक शेयर नही होगी customer को सिर्फ इमेज और उस product की detail मिलेगी।
आपको बता दूँ Customer खुद Product नही खरीद सकता है जैसे हमने आपको ऊपर बताया है उसके पास लिंक नही जाता, सिर्फ Product की Photo और Details ही जाती है। जैसे ही किसी को वह Product पसंद आएगा तो वह आपसे Product लेने के लिए संपर्क करेगा और आपसे order placed करने को कहेगा।
इसके बाद आप कस्टमर की सारी डिटेल ले लें जैसे उसका नाम,घर का पता और उसका मोबाइल नंबर . सारी डिटेल भरने के बाद आप Shopsy app से Product Order करके सीधा Customer के दिये गए पते पर delivered करवा सकते हैं।
Order Done होते ही commission Amount Show होने लगेगा। लेकिन यह Amount उस Product की Return Window समाप्त होने के 72 घन्टे के बाद ही आप निकाल सकते हैं।
यह भी पड़े : 36 Business Ideas in hindi in 2021 | कम लागत व ज़्यादा मुनाफा
Shopsy flipkart App से shopping kaise kare?
Shopsy flipkart app से Shopping करना उतना ही आसान जितना कि Flipkart से किसी Product को लेना। Shopping करने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद का कोई Product चुन लें और उसे Add तो Cart में डाल दें। एक बात जान ले flipkart shopsy से खुद का समान order करने पर भी आपको commission मिलेगा ।
यदि आप खुद के लिए वह Product मांगा रहे हैं तो Add Customer पर अपना Address डाल दे। यदि किसी को Product Sell कर रहे हैं तो Add Customer की जगह Customer का Address डाल दे। अब Order Confirm कर दे। इसी के साथ आपका Order हो जाएगा। तो Shopping करने का तरीका बिलकुल वैसा ही है जैसा किसी दूसरे E-commerce Store पर रहता है।
flipkart shopsy में अकाउंट कैसे बनाएं?
flipkart shopsy एप्लिकेशन में अकाउंट बनाने का तरीका काफी आसान है। अगर आप इस प्रक्रिया को समझ लेते हैं तो आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- Playstore से shospsy app ऐप इंस्टॉल करें।
- shopsy app को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले. और login/Sign up का बटन दबा दीजिये।
- आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा।
- इसके बाद आपको निचे दिए गए SCREENSHOT की तरह INTERFACE दिखेगा जो के SAME flipkart की तरह ही हैं ।
- फिर आप product को देखिये और लोगो के साथ share कीजिये और एक handsome earning कीजिये ।
- product share करते समय आपको अपनी होने वाली earning भी दिख जाएगी जो के निचे दिए गए screenshot की तरह होगी ।
यह भी पड़े : वॉल पुट्टी बनाने का बिज़नेस शुरू करें Wall Putty Manufacturing Business In Hindi
- बिना पैसे लगाये बिना कोई store खोले आप अपनी earning शुरू कर सकते हैं ।
Shopsy App में अपना bank account कैसे जोड़े
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Shopsy app को open कर ले।
- अब Account सेक्शन में जाए ।
- अब यहाँ आपको My Bank Account का ऑप्शन मिलेगा , उस पर क्लिक करे ।
- अब यहाँ आपसे आपका address मांगेगा , जिसे fill करे ।
- अब आगे बढ़ेंगे तो आपसे आपका Bank Account Number , Bank IFSC Code , Account Holder Name मांगेगा जिसे आप fill करे ।
- अब Add Bank Account पर क्लिक करे ।
- इतना करते ही आपके सामने Account Verification Pending दिखेगा , जिससे घबराये नहीं ये 24 घंटो के अन्दर Account Verified हो जायेगा ।