स्टेट बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे लें? SBI Plot Loan In Hindi

स्टेट बैंक से प्लाट खरीदने के लिए लोन कैसे लें? SBI Plot Loan in Hindi

SBI Plot Loan in Hindi :- SBI के बारे में तो आज सभी जानते है क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत कम person ऐसे है जिनके SBI के अंदर अकाउंट नही है यह इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सर्विस देता है जैसे ; सेविंग अकाउंट ,loan ,इन्सुरांस ,ट्रेडिंग अकाउंट ऐसी बहुत सी प्रकार की सुविधा इस बैंक द्वारा दी  जाती है  और यह बैंक बहुत से प्रकार के loan भी प्रोवाइड करता है जैसे ,होम loan ,बिज़नेस loan ,कार loan ,आदि और अच्छे इंटरेस्ट रेट पर यह सुविधा प्रोवाइड करता है |

यह बैंक सस्ते रेट प्लाट लोन देता है  SBI बैंक न्यूनतम दस्तावेज और शीघ्र मंजूरी के साथ Plot Loan प्रदान करता है जिस से कोई भी अपनी सपनो की Plot  खरीद सकता है यह बैंक सस्ते इंटरेस्ट रेट पर Plot लोन देता है जिस से कोई भी इसका फायदा उठा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको SBI Plot Loan details Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

एसबीआई (SBI) प्लॉट लोन क्या है ?

What Is SBI Plot Loan Process Hindi :- एसबीआई प्लॉट लोन (SBI Plot Loan) एक आवेदक द्वारा कॉमर्शियल या आवासीय उद्देश्य के लिए भूमि की खरीदने के लिए लोन प्रोवाइड करता है एसबीआई प्लॉट लोन की ब्याज़ दरों की सीमा 8.95% से लेकर 9.25% प्रति वर्ष है एसबीआई (SBI) प्लॉट लोन तकनीकी रूप से दो प्रकार से ले सकते है एक तो घर के निर्माण या कृषि के लिए ज़मीन खरीदना चाहते हैं 

और दूसरा कमर्शियल इस्तेमाल के लिए जमीन खरीदने के लिए लोन ले सकते है ऐसे किसी भी इस्तेमाल के लिए लोन ले सकते है है और अपना प्लाट खरीद सकते है | SBI plot loan calculator 2021

SBI Plot Loan In Hindi

एसबीआई (SBI) प्लॉट के लाभ

एसबीआई (SBI) प्लॉट लोन लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू किए गए हैं ताकि वे अपने लिए घर या ज़मीन खरीद सकें। ये लोन कई लाभ प्रदान करते हैं। उनमें से कुछ निन्नलिखित हैं:

री-पेमेंट के लिए लम्बी अवधि

घर बनाने के लिए प्लॉट लोन के लिए लोन की अवधि 15 साल तक हो सकती है। कृषि प्लॉट लोन के लिए, आवेदक अर्धवार्षिक (6 महीने में एक बार) किश्तों के साथ 9-10 वर्षों की अवधि मिल सकती है |

टैक्स बेनिफिट

अगर आपका लोन प्लाट खरीदना और घर बनाने दोनों के लिए है, तब आप उस लोन पर टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|

यह भी पड़े : Zestmoney se loan kaise le | Zestmoney in hindi

भारतीय स्टेट बैंक प्लाट लोन के लिए पात्रता मापदंड

SBI Plot Loan Eligibility Criteria :-  

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक उम्र कम से कम 18  साल होनी चाहिए |
  • Applicant की अधिकतम आयु  70  वर्ष होनी चाहिए |
  • जिन किसानों के पास पहले से ही कृषि योग्य भूमि है, उनके पास 2.5 एकड़ से कम सिंचित भूमि या 5 एकड़ से कम गैर-सिंचित भूमि होनी चाहिए
  • आवेदक के पास कम से कम 2 साल की अवधि के लिए लोन चुकाने का अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिए

भारतीय स्टेट बैंक प्लाट लोन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज़

Documents required for SBI Bank Plot Loan application :- 

  • पहचान का प्रमाण पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि।
  • एड्रेस प्रूफ राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आदि।
  • आय प्रमाण फॉर्म 16 और नवीनतम वेतन पर्ची
  • बैंक स्टेटमेंट पिछला 6 महीने

ध्यान दें लोन देने से पहले बैंक आपकी ज़मीन के बारे में भी तहकीकात करेगा और सुनिश्चित करेगा की इस प्लाट पर कोई विवाद तो नहीं चल रहा|

प्लॉट जमीन लैंड लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन sbi plot loan apply online

  • दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं यदि आप अपना प्लॉट लेकर घर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आसानी से लोन मिल सकता है |
  • किसी भी बैंक से इसके लिए आपको जिस भी आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां पर लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे और लोन के लिए अप्लाई करें |
  • जो भी आप से डॉक्यूमेंट पूछे गए हो उनको अटैच करें और आसानी पूर्वक लोन प्राप्त करें|

यह भी पड़े : Mi credit loan kaise le | Mi credit loan details in hindi in 2021

अन्य एसबीआई (SBI)होम लोन की जांच करें

SBI होम लोन की ब्याज दरें (10.05.2019 से) 8.55% है। अन्य SBI होम लोन योजनाओं की ब्याज दरें निम्नलिखित हैं:

SBI होम लोन योजनाएंब्याज दर (% में)

SBI रेगुलर होम लोन8.55% से शुरू

SBI NRI होम लोनअलग अलग मामले में अलग अलग होती है

SBI फ्लेक्सिपे होम लोन
अलग अलग मामले में अलग अलग होती है

SBI प्रिविलेज होम लोन
अलग अलग मामले में अलग अलग होती है

SBI शौर्य होम लोन
अलग अलग मामले में अलग अलग होती है

SBI रियल्टी होम लोन
9.15% से शुरू

SBI होम टॉप अप लोन
8.90% से शुरू

SBI ब्रिज होम लोन
10.90% से शुरू

SBI स्मार्ट होम टॉप लोन
9.45% से शुरू

इंस्टा होम टॉप लोन
9.45% से शुरू

SBI कॉर्पोरेट होम लोन
अलग अलग मामले में अलग अलग होती है

गैर-वेतनभोगी को SBI होम लोन
अलग अलग मामले में अलग अलग होती है

SBI ट्राइबल प्लस
8.65% से शुरू

SBI बयाना राशि जमा (EMD)
11.85% से शुरू

SBI कॉमर्शियल रियल एस्टेट (CRI) होम लोन
9.05% से शुरू

भारतीय स्टेट बैंक लैंड लोन कस्टमर केयर

SBI Bank Plot Loan Customer Care :- आप SBI बैंक के कस्टमर केयर नंबर  1800 425 3800 (टोल फ्री नंबर) पर कॉल कर सकते हैं।आप निम्नलिखित

नंबरों पर कॉल कर सकते हैं:  SBI Bank Car Loan Calculator

Call us

Toll free number: 1800 11 2211
1800 425 3800
Toll number: 080-26599990

Text us

Unhappy with services: SMS UNHAPPY to 8008 20 20 20
Missed call Banking @ SBI QUICK

Write to us

एलआईसी होम लोन कैसे ले LIC HFL Home Loan Detail Hindi

Customer Service Department
State Bank of India
State Bank Bhavan, 16th Floor
Madam Cama Road,
Mumbai 400 021
Tel: 022-22029456
Fax: 022 22742431

यह भी पड़े : mPokket लोन क्या है | mPokket loan details in hindi

भारतीय स्टेट बैंक प्लाट खरीदने से संबंधित सवाल :

प्रश्न.एसबीआई रियल्टी होम लोन (SBI Reality Home Loan)   के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी है?
उत्तर: SBI रियल्टी होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस लोन की राशि का 0.40% और लागू जीएसटी ( जो कि न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये )  है। हालांकि, बिल्डर टाई अप प्रोजेक्ट्स के लिए जहां व्यक्तिगत TIR और Valuation की आवश्यकता नहीं है, वहाँ यह फीस लोन राशि का 0.40% व अधिकतम 10000 रुपये + लोगू टैक्स होगा । और, यदि TIR और Valuation की आवश्यकता है, तो सामान्य शुल्क लगाया जाएगा।

प्रश्न.SBI रियल्टी होम लोन के लिए मेरी ब्याज दर कैसे तय की जाएगी?
उत्तर: आवेदक के जोखिम स्कोर (बैंक द्वारा मूल्यांकन) और लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्यो के अनुसार ब्याज दर अलग-अलग होगी ।

प्रश्न.SBI द्वारा दिए जाने वाए कुछ अन्य होम लोन क्या हैं?
उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक लोगों के आवास संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के होम लोन प्रदान करता है। SBI होम लोन के कुछ लोकप्रिय प्रकारों में SBI रेगुलर होम लोन, SBI फ्लेक्सिपे होम लोन, SBI प्रिविलेज होम लोन और SBI शौर्य होम लोन शामिल हैं। SBI बैलेंस ट्रांसफर और होम फाइनेंसिंग सॉल्यूशन भी देता है।

यदि आपको यह SBI Bank Plot Loan 2021 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.