Avail Personal Loan kaise le | Avail Finance loan app review- दोस्तों आपको पैसों की कभी न कभी तो इमरजेंसी में जरूरत पड़ती ही होगी। ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेते होंगे। मगर परिस्थितियां हमेशा समान नहीं रहती है। कई बार हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भी पैसे नहीं होते हैं। और रिश्तों में पैसे का लेन देन सही नही होता है। आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे। जहां से आप अपनी हर छोटी बड़ी ज़रूरत को आसानी से हल कर सकते हैं । इस एप का नाम है Avail Personal Loan आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय के बारे मे बात करने वाले हैं।
तो सबसे पहले हम आज के इस पोस्ट में आपको Avail Personal Loan से लोन कैसे ले : Avail Finance loan app review से संबंधित क्या-क्या जानकारियां देने वाले हैं उसके बारे में पता कर लेते हैं।
- Avail Personal Loan क्या है ?
- आपको Avail Personal Loan के माध्यम से कम से कम ज्यादा से ज्यादा कितने तक का loan मिल सकता है
- अगर आप Avail Personal Loan से loan ले लेते हैं तोह आपको कितना ब्याज देना होगा ।
- अगर इस Avail Personal Loan से लोन लेते हैं तो या फिर लेने वाले हैं तो आपके पास कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक तौर पर होने चाहिए।
- आपको इस Avail Personal Loan के द्वारा लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए कितना समय मिलता है।
- आपको इस Avail Personal Loan के द्वारा लोन लेने के लिए कौन-कौन सी Eligibility को पूरा करना होगा। अगर आप इस कंपनी के द्वारा बनाई गई किसी एक एलिजिबिलिटी में भी खरे नहीं उतरते तो आपको यह app लोन नहीं देगी।
Avail Personal Loan क्या है ?
Avail Finance भारत में एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली ऐप है। Avail Finance loan app आपको ऑनलाइन छोटे-छोटे पर्सनल लोन प्राप्त करने में मदद करता है।Avail Finance loan app आपको 90 से 270 दिनों के tenure के साथ 1.25% से 3% प्रति माह की बहुत कम ब्याज दर पर instant personal loan प्रदान करता है।दोस्तों Avail Finance से लोन लें और इसे सीधे अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करें। Avail Finance loan app पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आरबीआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त हैं।
यह भी पड़े : mPokket लोन क्या है | mPokket loan details in hindi
Avail Finance loan के features क्या क्या हैं?
- अपने मोबाइल का उपयोग करके लोन ले सकते हैं ।
- ₹5000 से ₹80000 लाख तक लोन ले सकते है।
- DOCUMENTS से लेकर repayment तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है।
- बिना गारंटी लोन ले सकते हैं।
- कोई hidden charges नहीं हैं ????।
- कम ब्याज दरें।
- डायरेक्ट मनी ट्रांसफर।
- कोई भी physical verification या विज़िट की ज़रूरत नहीं होती है ।
- समय पर लोन वापसी करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और आगे अधिक मात्रा मैं लोन प्राप्त कर सकते हैं ।
Avail Finance loan के लिए Documents क्या चाहिए?
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी बैंक अकाउंट डिटेल्स
- फ़ोन से फोटो – Selfie
Avail Finance loan eligibility
- आपकी आयु 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
- आपके पास एक वैलिड ई-मेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
- वेतनभोगियों के लिए न्यूनतम आय ₹35000
Avail Finance loan Apply कैसे करे?
- Playstore से Avail Finance loan ऐप इंस्टॉल करें।
- Avail Finance loan को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले. और login/Sign up का बटन दबा दीजिये।
- आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा।
- अपनी सामान्य जानकारी भरे।
- Loan Section पर टैप करे।
- आधार कार्ड व पेन कार्ड की डिटेल भरें।
- अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है तो Loan Amount चुने।
- बैंक डिटेल भरें
- लोन approve होने के बाद अपना लोन सीधे अपने बैंक खाते मैं पायें
यह भी पड़े : TrueBalance से लोन कैसे ले | True balance loan details in hindi
Avail Finance interest rate
किसी भी कंपनी या बैंक से लोन प्राप्त करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जैसे – टर्म एंड कंडीशन, रिटर्न पॉलिसी और ब्याज दर के बारे में जानना बेहद आवश्यक है।Avail Finance के टर्म एंड कंडीशन आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। Avail Finance द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन पर यूज़र को 2% प्रति महीने के हिसाब से फिक्स्ड ब्याज देना होता है ।
Avail Finance loan repayment
नेटबैंकिंग, यूपीआई या कार्ड के माध्यम से आप लोन का पुनर्भुगतान कर सकते हैं।
देर से भुगतान किया तो क्या होगा?
अगर अपने due date के बाद पेमेंट किया तो आपको अपने due amount पर 1% प्रति हफ्ते के हिसाब से late payment देना होगा ।
अगर लोन वापस नहीं चुकाया गया तो क्या होगा?
ऐसी स्तिथि में जब customer अपने लोन का payment नहीं कर पाते, Avail Finance को उस customer का data, credit bureau को बताना पड़ता है। इससे customer को आगे जाके बैंक या NBFC से लोन लेने में और अच्छे interest rate या terms मिलने में दिक्क़त होती है। Avail Finance का अधिकार है कि ऐसे स्तिथि में वह customer का defaulter स्टेटस को lender या Avail Finance के website पे डाले। अगर इन सब के बावजूद लोन payment पूरा नहीं होता,Avail Finance का अधिकार है कि वह legal procedure इस्तेमाल करके, अतिरिक्त interest और जुरमाना के साथ, दिए गए लोन के पैसे वसूल करे।
Avail Finance loan app contact information | Avail Finance loan app customer care
AVAIL Finance
Goddard Technical Solutions Private Ltd, Auro Center, No.13/63, Kormangala Industrial Layout, Bengluru- 560095
08045681445 / 08880428245
9019734932
care@availfinance.in