Rufilo loan app review | rufilo loan in hindi- जब भी Loan लेने की बात आती है। तो हम सभी लोग अपने आप में काफी शर्म महसूस करते हैं। हम खुलकर किसी से भी Loan के बारे में बात नहीं कर पाते हैं। और ना ही उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते हैं। इसी कारण कभी कभी हमें सही समय पर उचित ब्याज दर में Loan नहीं मिल पाता है। Loan लेना कोई गलत बात नहीं है। लेकिन बेवजह और क्षमता से ज्यादा Loan लेना जरूर गलत बात है। हमें, आपको उतना ही Loan लेना चाहिए। जितना हम आसानी से भुगतान कर सके। और हमें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
तो सबसे पहले हम आज के इस पोस्ट में आपको rufilo instant personal loan से लोन कैसे ले : Rufilo loan app review से संबंधित क्या-क्या जानकारियां देने वाले हैं उसके बारे में पता कर लेते हैं।
- rufilo loan क्या है ?
- आपको rufilo loan app के माध्यम से कम से कम ज्यादा से ज्यादा कितने तक का loan मिल सकता है
- अगर आप rufilo loan app से loan ले लेते हैं तोह आपको कितना ब्याज देना होगा ।
- अगर इस rufilo loan app से लोन लेते हैं तो या फिर लेने वाले हैं तो आपके पास कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक तौर पर होने चाहिए।
- आपको इस rufilo loan app के द्वारा लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए कितना समय मिलता है।
- आपको इस rufilo loan app के द्वारा लोन लेने के लिए कौन-कौन सी Eligibility को पूरा करना होगा। अगर आप इस कंपनी के द्वारा बनाई गई किसी एक एलिजिबिलिटी में भी खरे नहीं उतरते तो आपको यह app लोन नहीं देगी।
rufilo loan क्या है ? | rufilo loan details in hindi
Table of Contents
rufilo loan एक ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफार्म है जो भारत में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा रजिस्टर्ड है। और RBI के नियमों के अनुसार काम करता है। rufilo loan के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। rufilo ₹ 5000 से ₹ 25,000 तक का instant personal loan देता है जिसकी अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की होती है ।
Rufilo Loan App प्रोडक्ट्स
Rufilo loan app के मुख्य दो तरह के प्रोडक्ट हैं जो की इस प्रकार है :
Quick Cash – Instant Credit Line
इस quick cash मैं rufilo loan app नौकरीपेशे वाले कस्टमर्स को और स्टोर ओनर्स को पर्सनल लोन ऑफर करता है जिसकी राशि 5000 रूपये से लेकर 25000 रूपये होती है। यह लोन केवल पैन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर 24 महीनो के लिए लिया जा सकता है।
Collateral free Small Business Loans
यह rufilo loan app का दूसरा लोन प्रोडक्ट है। इस स्कीम के तहत rufilo loan app छोटे बिजनेसमैन और स्टोर ओनर्स को 100000 रूपये तक का लोन ऑफर करता है जिससे लोग अपने बिज़नेस को आगे बड़ा सकें।
यह भी पड़े : Smartcoin se loan kaise le | smart coin loan
rufilo personal loan के features क्या क्या हैं?
- ₹5000 से ₹25000 Lakh लाख तक लोन ले सकते है
- DOCUMENTS से लेकर repayment तक, पूरी प्रक्रिया डिजिटल रूप से की जाती है
- कभी भी, कहीं भी 24*7 लोन प्राप्त करें
- जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है
- बिना गारंटी लोन ले सकते हैं
- लोन के भुगतान के लिए यहाँ आपको 3 से 24 महीने तक का समय मिलता है
- approval के बाद 24 घंटों में आपके खाते में loan की राशि वितरित कर दी जाती है
- बस कुछ मिनटों में कुछ आसान से Step को Follow करके लोन ले सकते है
- समय पर लोन वापसी करने से क्रेडिट स्कोर में सुधार होता है और आगे अधिक मात्रा मैं लोन प्राप्त कर सकते हैं
rufilo personal loan के लिए Documents क्या चाहिए?
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट Or सैलरी स्लिप
- फ़ोन से फोटो – Selfie
rufilo personal loan eligibility
- आपकी आयु 21 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए ।
- आपके पास एक वैलिड ई-मेल आईडी और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
- वेतनभोगियों के लिए न्यूनतम आय ₹12,000 और छोटे व्यवसाय/विक्रेताओं के लिए ₹15,000
rufilo personal loan Apply कैसे करे?
- Playstore से rufilo loan ऐप इंस्टॉल करें।
- rufilo loan app को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले. और login/Sign up का बटन दबा दीजिये।
- आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा।
- अपनी सामान्य जानकारी भरे।
- Loan Section पर टैप करे।
- आधार कार्ड व पेन कार्ड की डिटेल भरें।
- अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है तो Loan Amount चुने।
- बैंक डिटेल भरें
- लोन approve होने के बाद अपना लोन सीधे अपने बैंक खाते मैं पायें
यह भी पड़े : Gold Loan kya Hai? गोल्ड लोन कैसे ले? Gold Loan In Hindi
rufilo loan interest rate
किसी भी कंपनी या बैंक से लोन प्राप्त करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जैसे – टर्म एंड कंडीशन, रिटर्न पॉलिसी और ब्याज दर के बारे में जानना बेहद आवश्यक है।rufilo loan के टर्म एंड कंडीशन आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। rufilo loan द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन पर यूज़र को लगभग 14% – 28% ब्याज देना होता है।
rufilo app repayment
नेटबैंकिंग, यूपीआई या कार्ड के माध्यम से आप लोन का पुनर्भुगतान कर सकते हैं।
क्या होगा अगर मैं Due Date पर पेमेंट नई कर पाता /पाती हूं?
पेमेंट में किसी भी तरह की देरी से जुर्माना लगेगा और यह उधार लेनेवाला का CIBIL स्कोर को भी खराब कर सकता है। जुर्माने को लोन के अमाउंट के 12% इंटरेस्ट प्रतिवर्ष के हिसाब से कैलकुलेट किया जाता है। तो, पूरा जुर्माना = original लोन अमाउंट + इंटरेस्ट (लेट किये गए दिनों के लिए) + लेट पेमेंट के टोटल दिन का penalty fee 12% इंटरेस्ट रेट पे
अगर लोन वापस नहीं चुकाया गया तो क्या होगा?
ऐसी स्तिथि में जब customer अपने लोन का payment नहीं कर पाते, rufilo app को उस customer का data, credit bureau को बताना पड़ता है। इससे customer को आगे जाके बैंक या NBFC से लोन लेने में और अच्छे interest rate या terms मिलने में दिक्क़त होती है। rufilo app का अधिकार है कि ऐसे स्तिथि में वह customer का defaulter स्टेटस को lender या rufilo app के websit पे डाले। अगर इन सब के बावजूद लोन payment पूरा नहीं होता, rufilo app का अधिकार है कि वह legal procedure इस्तेमाल करके, अतिरिक्त interest और जुरमाना के साथ, दिए गए लोन के पैसे वसूल करे।
यह भी पड़े : 36 Business Ideas in hindi in 2021 | कम लागत व ज़्यादा मुनाफा
rufilo personal loan contact information | rufilo personal loan customer care
Customer Care Number: 022-48913684
Email: care@rufilo.com
Address: Irise Building, 1st Floor, LOMA IT Park, TTC Industrial Area,
Ghansoli, Navi Mumbai, Maharashtra 400710