fairmoney personal loan | fairmoney personal loan kaise le– पैसो की जरूरत हर किसीको होती है जिसके लिए हम किसी बैंक से लोन लेने की सोचते है । लेकिन बैंक से इतनी जल्दी लोन हमे नही मिल पाता जिसके लिए हमे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाले है ऑनलाइन fairmoney loan एप्प से कैसे इंस्टेंट पर्सनल लोन हम ले सकते है । एकदम डिजिटल प्रोसेस से हम LOAN ले सकते है fairmoney personal loan एप्प से जब भी आपको पैसो की दिक्कत होगी तो आप fairmoney personal loan की मदद से आसानी ₹750 से ₹50,000 तक का घर बैठे loan ले सकते हैं
fairmoney personal loan क्या है
fairmoney personal loan एक ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफार्म है जो भारत में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा रजिस्टर्ड है। और RBI के नियमों के अनुसार काम करती है। fairmoney personal loan के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। fairmoney personal loan भारत में उपलब्ध एक तेज, सुरक्षित, विश्वसनीय और मुफ्त एंड्रॉइड मोबाइल बैंकिंग ऐप है। जो online personal loan देने के हिसाब से डिज़ाइन की गयी जो 5 मिनट से कम समय मैं loan देने का दावा करती है
यह भी पड़े : Dhani personal loan | Dhani app se kaise loan le?
fairmoney personal Loan के Features
- fairmoney loan आवेदन करने के लिए आपको बस अपना फोन, आधार और पैन नंबर चाहिए
- fairmoney loan 5 मिनट से कम समय मैं loan approve कर लेता है
- ऑटो-डेबिट और ई-मैंडेट का उपयोग करके बिना किसी परेशानी के अपना loan चुका सकते हैं
- loan को आप किस्तों मैं भी चुका सकते हैं
- आपका डाटा सुरक्षित रहता है
- समय पे loan चुकाने पे यह आपकी क्रेडिट लिमिट को बड़ा देता है
- लोन राशि सीधे बैंक खाते मे
fairmoney personal Loan Eligibility
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 साल होनी चाहिए।
- बैंक अकाउंट
- आपके पास कोई कमाई के जरिया होना चाहिए
fairmoney personal Loan लेने के लिए Documents
- Email id
- Mobile Number
- पैनकार्ड – Pan Card
- आधार कार्ड – Aadhaar Card
fairmoney personal loan से कितना loan ले सकते हैं और कितने समय के लिए?
fairmoney से 60 दिनों से 180 दिनों की अवधि के लिए 750 रुपये से 50,000 रुपये तक का loan ले सकते हैं ।
fairmoney interest rate
fairmoney interest rate आपकी प्रोफ़ाइल के आधार के हिसाब से अलग- अलग होती है, और प्रति माह 1% से 3% तक होती है।
fairmoney personal Loan Apply कैसे करे
- fairmoney app को अपने फ़ोन में Install करे
- fairmoney app को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले. और login/Sign up का बटन दबा दीजिये.
- आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा.
- फिर एक सिक्योर पिन क्रिएट करने को मांगेगा अपने हिसाब से पिन क्रिएट कर ले
- क्रिएट हुई पिन को एक बार कन्फर्म कीजिये
- Loan Section पर टैप करे
- अपनी सामान्य जानकारी भरे
- आधार कार्ड व पेन कार्ड की डिटेल भरें
- अगर आपके लिए Offer उपलब्ध है तो Loan Amount चुने
- लोन की राशि और अवधि चुने
- लोन ऑफर एक्सेप्ट करें
- बैंक डिटेल भरें
- फिर अपना लोन सीधे अपने बैंक खाते मैं पायें
यह भी पड़े : FlexSalary Instant personal loan|FlexSalary app se loan kaise le
fairmoney personal loan को कैसे चुका सकते हैं!
नेटबैंकिंग, यूपीआई या कार्ड के माध्यम से आप लोन का पुनर्भुगतान कर सकते हैं।
fairmoney personal loan का वापस भुगतान नहीं किया तोह क्या होगा?
हालांकि, fairmoney भुगतान की तारीखों को फिर से निर्धारित नहीं करता हैं, दोस्तों आपको ऋण तभी लेना चाहिए जब आपके पास इसे चुकाने की क्षमता हो:
अगर आप समय पे loan का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको 0.2% से 0.8 % प्रति दिन के हिसाब से लेट फीस देनी होगी
दोस्तों आपका fairmoney अकाउंट suspend हो जायेगा
कानून द्वारा आवश्यक राष्ट्रीय क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट हो सकती है (ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन, सीआरआईएफ हाईमार्क)
fairmoney contact information | fairmoney customer care
Contact information
Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka 560025